बवाना में रोटी के लिए हत्या 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवादके बाद कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दे दिए जाने सेउसकी मौत हो गई.
बवाना में रोटी के लिए हत्या 4 मंजिला इमारत से धक्का दे दिया
Delhi बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मामूली विवादके बाद कारखाने के एक कर्मचारी को कथित तौर पर इमारत की छत से धक्का दे दिए जाने सेउसकी मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 29अक्टूबर को उस समय हुई जब राम प्रकाश और दीपक दिवाली के लिए सेक्टर-1 स्थित इमारत कीछत पर सजावट कर रहे थे.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बगल के एक कारखाने के कर्मचारी असलम ने प्रकाशसे संपर्क किया और दो चपातियां मांगीं. अधिकारी ने बताया कि असलम नाराज हो गया और उसनेप्रकाश को अपशब्द कहे. उन्होंने बताया कि यह झगड़ा हाथापाई में बदल गया और असलम ने प्रकाशको चौथी मंजिल की छत से धक्का दे दिया. उन्होंने बताया, ‘‘प्रकाश नीचे बिजली के ट्रांसफार्मर केपास गिर गया और उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करदिया.’’ पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया और इसकेबाद असलम को गिरफ्तार कर लिया गया.
बवाना के जेजे कॉलोनी में हत्या
वहीं, दिल्ली के बवाना स्थित जेजे कॉलोनी में करीब 4 से 5 की संख्या में बदमाशों ने दो युवकों कीचाकू से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटना30 अक्टूबर की शाम की है. पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार शाम को उससमय सनसनी फ़ैल गई जब बवाना के जेजे कॉलोनी में करीब 4 से 5 बदमाशों ने दो युवकों परचाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस चाकूबाजी की घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. मृतकोंकी पहचान इरशाद और फैजान के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक नरेला इंडस्ट्रीयल एरियाके बवाना जेजे कॉलोनी में बुधवार शाम को खून से लथपथ पड़े होने के बारे में पुलिस को सूचनामिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया. जहां उपचार के दौरानदोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
विवाद का कारण
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि मृतक जिग-जैग तरीके से बाइक चला रहे थे. तभी 4नाबालिगों ने उन्हें रोका और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में दो नाबालिगों ने चाकूनिकाल लिए और उन पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का कहनाहै कि करीब दो से तीन महीने पहले मृतक इरशाद का आरोपियों के साथ बाइक खड़ी करने को लेकरविवाद हुआ था. हालांकि उस समय यह विवाद खत्म हो गया था, लेकिन कल फिर किसी बात कोलेकर विवाद हुआ जो खूनी खेल में तब्दील हो गया.