युवक पर 15 वर्ष की नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने मामले को किया दर्ज
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर समझौता का दबाव बनाने का आरोप लगाया

आज का मुद्दा ब्यूरो रिपोर्ट
नोएडा ]* थाना फेस 1 क्षेत्र के सेक्टर 16 जे जे कॉलोनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली पीड़ित नाबालिग की माता ने आरोप लगाते हुए बताया कि झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 16 से रियाज़ नाम का व्यक्ति मेरी 15 वर्षीय नाबालिक पुत्री को बहला फुसला कर भगा कर ले गया जिसकी शिकायत मैंने नोएडा थाना फेस 1 पुलिस को 24/04/2024 को कर दी थी,
पुलिस ने कार्यवाही हेतु 6 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही के बाद दिनांक 28/4/2024 को आरोपी व्यक्ति रियाज लड़की को नोएडा में छोड़कर भाग गया इस समय मेरी बेटी हरौला फेस 1 थाने में है और लड़की को भगाकर ले जाने वाला व्यक्ति रियाज अभी तक फरार है
आरोपी युवक सेक्टर 16 की झुग्गी बस्ती में अतीक व जमील अहमद के मकान में किराए पर रहता है, पुलिस मेरी बेटी का मेडिकल परीक्षण नहीं करा रही है और हम पर लगातार डरा धमका कर फैसले का दबाव बना रही है, लेकिन आरोपी युवक रियाज अभी तक फरार है थाना फेस 1 पुलिस नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाने वाले युवक रियाज को चार दिन से नहीं पकड़ पाई है,
*मामले की जानकारी नोएडा थाना फेस 1 प्रभारी से की गई तो थाना प्रभारी ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है और थाना फेस वन में धारा 363 मुकदमा पंजीकृत है अग्रिम कार्यवाही जांच के बाद की जाएगी*