डॉ0 अम्बेड़कर का भारत चाहते थे, राजीव गांधी पुस्तक का हुआ विमोचन-दिनेश सिंह

Www.aajkamudda.com

डॉ0 अम्बेड़कर का भारत चाहते थे, राजीव गांधी पुस्तक का हुआ विमोचन-दिनेश सिंह

लखनऊ, 28 अप्रैल 2024।

आज कांग्रेस मुख्यालय पर श्री राजेश गौतम द्वारा लिखित ‘‘डॉ0 अम्बेड़कर का भारत चाहते थे, राजीव गांधी’’ पुस्तक का विमोचन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश कुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्त श्री अभय दुबेे, एवं मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष श्रीवास्तव हिंदवी द्वारा किया गया।

श्री गौतम ने इस मौके पर कहा कि बाबा साहब के सत्ता के विकेन्द्रीकरण के स्वपन को राजीव गांधी जी ने साकार किया था। जिसकी वजह से समाज के दलित, आदिवासी, एवं पिछड़ा समाज के लोगों को सत्ता में प्रत्यक्ष भागीदारी का अवसर प्रदान हुआ। राजीव गांधी जी द्वारा रखी गई इस बुनियाद के बल पर समाज के अंतिम पंक्ति के लोग आज राष्ट्र के सशक्तिकरण में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि राजेश द्वारा गौतम द्वारा लिखित ‘‘डॉ0 अम्बेड़कर का भारत चाहते थे, राजीव गांधी’’ पुस्तिका समाज के नवनिर्माण में अहम भूमिका अदा करेगी।

इस मौके पर डॉ0 महादेव, भुवनेश भूषण, डॉ0 अंजलि सागर, कमला गौतम, एड0 प्रदीप सिंह, जे0पी0 पाण्डेय, रंजीत सिंह गौतम, राजेश शंखवार सहित समाज के सैकड़ो गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।