नैनो यूरिया आधारित किसान गोष्ठी आयोजित

सहकारिता विभाग की जानकारी शिकारपुर तहसील के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार एडीसीओ द्वारा दी गई तथा क्षेत्र में सहकारी समितियों को जानकारी उपलब्ध कराई विभाग की तरफ से एडीओ एग्रीकल्चर प्रेमचन्द्र शर्मा, द्वारा जानकारी दी गई

नैनो यूरिया आधारित किसान गोष्ठी आयोजित

*रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : ब्लॉक विकास खण्ड सभागार में नैनो यूरिया के प्रचार प्रसार व उपयोग की विधि का विस्तार से किसानो को बताया गया गोष्ठी की अध्यक्षता शिकारपुर ब्लॉक प्रमुख पंकज गौतम, द्वारा की गई नैनो यूरिया के उपयोग की विधि में उसकी विस्तृत जानकारी का वर्णन डॉक्टर प्रहलाद सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक इफको बुलन्दशहर द्वारा बताया गया

सहकारिता विभाग की जानकारी शिकारपुर तहसील के प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार एडीसीओ द्वारा दी गई तथा क्षेत्र में सहकारी समितियों को जानकारी उपलब्ध कराई विभाग की तरफ से एडीओ एग्रीकल्चर प्रेमचन्द्र शर्मा, द्वारा जानकारी दी गई

ब्लॉक प्रमुख द्वारा डेमोस्ट्रेशन की सलाह दी गई जिसे मांगते हुए स्कूल द्वारा विजय प्रधान स्यारली अहमदगढ़  को चुना गया तथा उन्हें तीन बोतल नैनो यूरिया डेमो के रूप में उपलब्ध कराई गई

इस बैठक में शिकारपुर तहसील के सहकारी समितियों के सचिव अध्यक्ष चेयरमैन किसान व इफको से डाक्टर प्रहलाद सिंह क्षेत्रीय प्रबंधक, रोहित कुमार सैन एस एफ ए इफको बुलन्दशहर राजकुमार राणा इफको औरंगाबाद प्रशान्त चोधरी इफको एम सी, मौजूद रहे ।