सड़क हादसे में दो शिक्षामित्रों की मौत

रायबरेली, 22 अप्रैल (रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो शिक्षामित्रों की मौत हो गई।

सड़क हादसे में दो शिक्षामित्रों की मौत

रायबरेली, 22 अप्रैल ( रायबरेली जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो
शिक्षामित्रों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।


पुलिस के अनुसार खीरों थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमोरिया मैं तैनात शिक्षामित्र अशोक कुमार (35) और
प्राथमिक विद्यालय अकोहरिया में तैनात शिक्षामित्र सूर्यभान (40) वैवाहिक समारोह में शामिल होने एक
मोटरसाइकिल से बृहस्पतिवार की शाम बछरावां आए थे।


कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बृहस्पतिवार की देर रात दोनों बाइक से वापस घर जा रहे थे, तभी बांदा-बहराइच
हाईवे पर नंदाखेड़ा गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गया और ट्रक चालक और क्लीनर मौके से भाग गये। शादी
समारोह से ही लौट रहे अन्य लोगों ने देखा तो दोनों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने
दोनों को मृत घोषित कर दिया।


बछरावां थाना पुलिस के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।