पुलिस की वाहन चेकिंग से मची अफरातफरी

आज दिनांक 28/ 06/ 2024 को CO हीरालाल कनौजिया व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, के नेतृत्व में कस्बा रिसिया क्षेत्र अंतर्गत मछली मडडीं चौराहे पर चेकिंग अभियान

पुलिस की वाहन चेकिंग से मची अफरातफरी

आज दिनांक 28/ 06/ 2024 को CO हीरालाल कनौजिया व प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, के नेतृत्व में  कस्बा रिसिया क्षेत्र अंतर्गत मछली मडडीं चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया

यातायात एवं सड़क सुरक्षा उ0 प्र0 के आदेशों के अनुक्रम में लाल, नीली बत्ती व हूटर सायरन, कलर, पदनाम, प्रतीक चिह्न, उ0 प्र0 सरकार, भारत सरकार, आदि लिखवाकर वाहन संचालन करने के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बहराइच के दिशा निर्देश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर यातायात, तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशों में चलाये जा रहें अभियान लाल नीली बत्ती, व हूटर, सायरन, दोपहिया वाहनों पर पुलिस कलर वाहन चलाते समय हेल्मेट सीटबेल्ट, नो—इन्ट्री प्राविधानों का उल्लघंन, करने के विरुद्ध चलाया गया। 

तिराहों पर वाहन चालकों को पंपलेट का वितरण कर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया