बारिश ने दिल्ली में जलभराव रोकने की तैयारियों को लेकर किए जा रहे तमाम दावों की पोल खोल दी
दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ राहत लेकर आया है। बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिसने गर्मी से राहत दिलाई है। शुक्रवार सबह-सुबह एक बार फिर मौसम की चाल बदली और तेज बारिश हुई।

पहली बारिश में ही दिल्ली का हाल बेहाल
New delhi :- दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ राहत लेकर आया है। बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिसने गर्मी से राहत दिलाई है। शुक्रवार सबह-सुबह एक बार फिर मौसम की चाल बदली और तेज बारिश हुई। बारिश ने दिल्ली में जलभराव रोकने की तैयारियों को लेकर किए जा रहे तमाम दावों की पोल खोल दी। सड़कें बारिश के पानी से लबालब हैं। मिंटो रोड पर बारिश का पानी जमा होने से एक कार लगभग पूरी तरह डूब गई है।
वहीं कई जगह ट्रैफिक जाम की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। इसी बीच बारिश के कारण एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 में छत का एक हिस्सा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से कारें दब गई और एक व्यक्ति की मौत हो गई। अबतक छह लोगों के घायल होने की जानकारी है। कुल मिलाकर बारिश लोगों के लिए राहत के साथ ही आफत भी लाई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले सात दिनों के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है,
जिसमें बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की अलग-अलग तीव्रता का अनुमान लगाया गया है।