नोएडा में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे के बीच नहीं चलेंगी प्राइवेट बस

नोएडा डीसीपी ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद ने आज शुक्रवार (9 अगस्त) को नोएडा में बस संचालकों के साथ एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने डबल डेकर बस और अन्य बसों को हिदायत दी.

नोएडा में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे के बीच नहीं चलेंगी प्राइवेट बस

नोएडा में शाम 6:30 से रात 8:30 बजे के बीच नहीं चलेंगी प्राइवेट बस, आदेश न मानने पर होगा एक्शन

नोएडा डीसीपी ट्रैफिक डीसीपी यमुना प्रसाद ने आज शुक्रवार (9 अगस्त) को नोएडा में बस संचालकों के साथ एक मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने डबल डेकर बस और अन्य बसों को हिदायत दी.

नोएडा डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि बस पीक आवर्स में नहीं चलेंगी. इस दौरान कोई भी बस संचालित होते मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए सील कर दी जाएगी. नोएडा डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने ये निर्देश बस संचालकों के साथ मीटिंग के दौरान दिए. इस मीटिंग में आरटीओ नोएडा मौजूद रहे. 

आदेश का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

बता दें कि नोएडा को जाम से बचाने को लेकर और यातायात को और बेहतर बनाने के लिए आज एक अहम मीटिंग हुई. इस मीटिंग में बस के संचालक मौजूद थे. इस दौरान उनको कई हिदायत दी गई. साथ ही ये भी बताया गया कि इस रूट में 6:30 शाम से 8:30 बजे तक कोई भी बस नहीं चल पाएगी. आदेश का पालन नहीं करने पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

बिना परमिट के बस संचालन न किया जाए


नोएडा डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने फिटनेस परमिट कागज सभी बसों के पूरे रखने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि नोएडा में अब से ओवरलोडिंग बसे नहीं चलेंगे. जानकारी देते हुए बताया कि जाम की समस्याओं को लेकर बैरिकेडिंग और कुछ यूटन पर बदलाव किए जा रहे हैं.

मीटिंग में आरटीओ नोएडा भी रहे मौजूद 

जानकारी के मुताबिक नोएडा में चलने वाली सामान्य बस और स्लीपर बस के मानकों के विरुद्ध नहीं होना चाहिए. बस के लिए निर्धारित बॉडी कोड का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ये भी बताया गया कि बस का वाइपर सही होना चाहिए. दरअसल बस में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए बस संचालक बस की लंबाई और चौड़ाई बढ़ा देते हैं. ऐसे में बस संचालकों को खास हिदायत दी गई है

कि बस की लंबाई और चौड़ाई न बढ़ाए. साथ ही बिना परमिट, बिना फिटनेस के बस संचालन पर कार्रवाई की जाएगी. इसलिए ऐसा न करने की हिदायत दी गई है.