दिल्ली-यूपी में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिनों तक देशभर के कई राज्यों में बादल झूम कर बरसने वाले हैं।
दिल्ली-यूपी में अगले 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट
नई दिल्ली। देशभर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिनों तक देशभर के कई राज्यों में बादल झूम कर बरसने वाले हैं। खासकर राजधानी दिल्ली में आज ही नहीं इस वीकेंड झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में आज बारिश होने के आसार हैं। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर जिलों में दो दिनों तक मौसम विभाग ने बारिश की प्रबल संभावना जताई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा पहाड़ी इलाकों का हाल?
दिल्ली में दो दिनों से उमस बढ़ गई है लेकिन मौसम विभाग ने एक गुड न्यूज दी है। मौसम विभाग ने बताया कि दो दिन से पड़ रही उमस की अब छुट्टी होने वाली है। दरअसल दिल्ली में फिर से बारिश का दौर शुरू हो होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों तक राजधानी में झमाझम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही IMD ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। IMD के अनुसार आज दिल्ली के कुछ इलाकों में रिमझिम और कुछ जगहों पर मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। जिसके बाद से राज्य के कई जिलों में बारिश के दौर की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इसका प्रभाव लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश पर दिखेगा। जिसकी वजह से 28 अगस्त तक राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बरसात की संभावना है।
उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गुरुवार को देहरादून, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, चमोली और उधम सिंह नगर में तेज बारिश हुई। जिसकी वजह से वहां पर मौसम ठंडा हो गया है। वहीं बारिश की वजह से पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि IMD ने आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और उधम सिंह नगर के अधिकांश इलाकों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, चंपावत और हरिद्वार के कई हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।