स्याना में रामलीला मंचन का शुभारंभ
बुलंदशहर : (आशीष कुमार)स्याना में शनिवार की रात्रि रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया।
स्याना में रामलीला मंचन का शुभारंभ
बुलंदशहर : (आशीष कुमार)स्याना में शनिवार की रात्रि रामलीला मैदान में श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वावधान में रामलीला का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम से किया गया। कमेटी अध्यक्ष संजय कश्यप के नेतृत्व में आयोजित रामलीला के मुख्य अतिथि तनुज चौहान रहे।अतिथियों ने संयुक्त रूप से गणेश पूजन कर और फीता काटकर इस ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ किया।जोरदार स्वागत और माल्यार्पणरामलीला के शुभारंभ से पहले कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। मंच पर अतिथियों का सम्मान फूल-मालाओं से किया गया। रामलीला मंचन में कमेटी के सदस्यों और अन्य गणमान्यों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सभी ने श्रीराम के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए आयोजन की सराहना की।
पंडित मूलचंद शर्मा ने कराया विधि विधान के साथ यज्ञपंडित मूलचंद शर्मा ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर विधि विधान के साथ यज्ञ कराया। गणेश भगवान का पूजन करने के बाद यज्ञ में आहुति डाली गई। यज्ञ में आहुति डालने के लिए गणमान्य नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। नगर के वैरा रोड स्थित रामलीला मैदान में रामलीला मंचन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान में रामलीला मंचन कार्यक्रम शुरू हुआ।
संजय श्रोत्रिय, महेश प्रजापति, प्रवेश चंद, गणेशी अग्रवाल, सुरेंद्र, पिंटू, विकास गुप्ता, राजेश चौहान आदि रहे।