नवरात्रि के आगमन को लेकर मन्दिरों की साफ सफाई व रंगाई पुताई कार्य जोरों पर चमकाए जा रहे मन्दिर व रास्ते।
सीतापुर। शारदीय नवरात्रि को ध्यान में रखकर सभी देवी मन्दिरों को बड़े हर्षोल्लास के साथ सजाया संवारा जा रहा है।इसी कड़ी में हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत के कस्बा हरगांव के देवी मन्दिरों का रंग रोगन कर उन्हें सजाया संवारा जा रहा है।टूटी फूटी सडकों को भी मरम्मत कर श्रृद्धालुओं के लिए ठीक कराया जा रहा है।
सीतापुर। शारदीय नवरात्रि को ध्यान में रखकर सभी देवी मन्दिरों को बड़े हर्षोल्लास के साथ सजाया संवारा जा रहा है।इसी कड़ी में हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत के कस्बा हरगांव के देवी मन्दिरों का रंग रोगन कर उन्हें सजाया संवारा जा रहा है।टूटी फूटी सडकों को भी मरम्मत कर श्रृद्धालुओं के लिए ठीक कराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत नगर पंचायत हरगांव सहित पूरे विकास खण्ड क्षेत्र में आ रही नवरात्रि पूजा की तैयारियों को लेकर देवी मन्दिरों की रंगाई पुताई का कार्य कर उन्हें सजाया संवारा जा रहा है।
देवी मन्दिरों में आगामी रविवार 15 अक्टूबर को कलश स्थापना की जाएगी और श्रृद्धालु जनों की नौ दिनों तक पूजन अनवरत रूप से जगत जननी मां अम्बे की पूजा चलती रहेगी।हरगांव क्षेत्र के विभिन्न देवी मन्दिरों में नौ दिनों तक विविध कार्यक्रम होंगे।
इस सत्र के शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं नवरात्रि की तैयारियाँ हरगांव क्षेत्र के विभिन्न देवी मन्दिरों में तेज गति से चल रही हैं। नगर के कस्बा हरगांव में काजी टोला स्थिति पिथुवा देवी मन्दिर व ग्राम परशड़ा शरीफपुर में माँ सन्नो देवी मन्दिर हैं। यह मन्दिर बहुत ही पौराणिक महत्व रखता है। जिसकी रंगाई पुताई कर संवारने का कार्य भक्त गण कर रहे हैं। इसी तरह नगर पंचायत के रामपुर बरौरा वार्ड में भी स्थिति देवी मन्दिर में भी तैयारियाँ पूरी तरह से जारी हैं।
इसी तरह नगर ग्रामीण क्षेत्र में लगभग सभी देवी मन्दिरों को सजाया व संवारा जा रहा है।