बुलंदशहर रामघाट मंदिर में चोरी की घटना

(बुलंदशहर) रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामघाट में वन खंडेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार की बीती रात अज्ञात चोर मंदिर का जाल काटकर मंदिर में प्रवेश कर 15 घंटे पीतल के चोरी कर ले गए मंदिर में चोरी की सूचना पर घटना पर पहुंचे पुलिस

बुलंदशहर रामघाट मंदिर में  चोरी की घटना

अज्ञात चोरों ने मंदिरों को बनाया निशाना चोरी कर चोर हुए फरार

रामघाट (बुलंदशहर) रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम रामघाट में वन खंडेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार की बीती रात अज्ञात चोर मंदिर का जाल काटकर मंदिर में प्रवेश कर 15 घंटे पीतल के चोरी कर ले गए मंदिर में चोरी की सूचना पर घटना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी एसपी देहात ने घटना स्थल पर पहुंच कर की जांच पड़ताल रिपोर्ट हुईं दर्ज चोरों की तलाश में लगी थाना पुलिस l रामघाट में ही मंगलवार की बीती रात ठाकुर बाबा मंदिर से अज्ञात शोर 5 पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे l


रामघाट में भगवान बलराम द्वारा स्थापित श्री वानखंडेश्वर महादेव मंदिर मैं पुजारी दीपक गिरी द्वारा सुबह मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पीछे लोहे का जाल टूटा मिला मंदिर से छोटे बड़े 15 घंटे पीतल के जिनका बजन डेढ़ कुंटल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए प्रार्थना पत्र पुजारी दीपक के चाचा शिव कुमार गिरी द्वारा दिया गया है l

23 जुलाई कि बीती रात रामघाट नहर के किनारे स्थित ठाकुर बाबा मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा पांच पीतल के घंटे चोरी कर ले गए थे मंदिर के पुजारी बंदरिया बाबा ने बताया की चोरी की सूचना थाना पुलिस को इसलिए नहीं दी गई थी कि इससे पूर्व भी कई बार मंदिर से घंटे चोरी हो गए थाना पुलिस को सूचना देने के बाद भी आज तक पता नहीं लगा इसलिए इस चोरी की सूचना हमने थाना पुलिस को नहीं दी थी l

थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं घटना की सूचना पर मंदिर में पहुंचे महामंडलेश्वर सुरेंद्रनंद गिरी ने बताया 2 दिन पूर्व ही मंदिर में लगे तीन दान पात्रों से पैसे निकाल दिए गए थे अज्ञात चोरों द्वारा दान पात्रों के ताले भी तोड़े गए हैं दान पात्र खाली थे l घटना की सूचना पर रामघाट थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण एसपी देहात रोहित मिश्रा देव मंदिर पहुंचकर बारीकी से जांच की पुलिस क्षेत्राधिकारी रामकरण एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया की फोरेंसिक टीम द्वारा जांच कर ली गई है जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर चोरी गए घंटे बरामद कर लिए जाएंगे l

रामघाट थाना प्रभारी पूनम जादौन ने बताया चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है l वानखंडेश्वर महादेव मंदिर में घंटे चोरी होने पर शिव भक्तों में रोष व्याप्त है l

https://www.youtube.com/@AajKaMudda