15 अप्रैल से पहले शुरू होगा हाईवे का पलवल फ्लाईओवर

फरीदाबाद, 22 मार्च नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल में बन रहे फ्लाईओवर पर 15 अप्रैल से पहले यातायात शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

15 अप्रैल से पहले शुरू होगा हाईवे का पलवल फ्लाईओवर

फरीदाबाद, 22 मार्च  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने दिल्ली-आगरा हाईवे पर
पलवल में बन रहे फ्लाईओवर पर 15 अप्रैल से पहले यातायात शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस
फ्लाईओवर का अंतिम चरण का काम चल रहा है, जिसे तय लक्ष्य में पूरा कर लिया जाएगा।

इस फ्लाईओवर के
तैयार होने के बाद वर्षों से जाम से जूझ रहे हजारों लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा। खास तौर पर दिल्ली-आगरा के
बीच आने-जाने वालों को सफर आसानी से पूरा हो सकेगा।

अभी तक जाम की वजह से इस दो किलोमीटर के रास्ते
को पार करने में आधा घंटा से ज्यादा का समय लग जाता है।


पलवल फ्लाईओवर दिल्ली-आगरा हाईवे की छह लेन परियोजना का अहम हिस्सा है। इस परियोजना का काफी हद
तक काम पूरा हो चुका है। लेकिन अभी तक पलवल में बन रहे फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है।


पलवल शहर को जाम से मुक्त करने के लिए एनएचएआई ने पलवल में करीब दो किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर
बनाने की योजना तैयार की थी। इस फ्लाईओवर का निर्माण सन 2020 के दिसंबर माह में पूरा हो जाना था।


लेकिन सही समय पर भुगतान न होने पर एलएंडटी कंपनी ने इसका निर्माण कार्य रोक दिया था।
हाईवे का स्वामित्व ‛रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर से ‛क्यूब हाईवे के पास आने के बाद परिस्थितियां बदलीं और गत वर्ष
इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू हो सका।

फिर कोरोना संक्रमण की वजह से इसका निर्माण कार्य बंद होता
रहा। फिलहाल इस पुल का 98 प्रतिशत प्रतिशत से ज्यादा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

एनएचएआई ने बाकी बचे
कार्य को 15 अप्रैल से पहले पूरा करने का निर्णय लिया है।

इस फ्लाईओवर का लक्ष्य वैसे तो 15 अप्रैल रखा गया
है। लेकिन नवरात्रों के दौरान भी इस पुल का काम पूरा हो सकता है।

अब यहां फ्लाईओवर की सड़क और स्ट्रीट
लाइट का कार्य चल रहा है।


सिर्फ जेसीबी के सामने रह जाएगा कट : बदरपुर बॉर्डर से लेकर कोसी कलां बॉर्डर तक दिल्ली-आगरा हाईवे-19 पर
दो कट हैं। इनमें गुडईयर मोड और जेसीबी कट शामिल हैं।

बल्लभगढ़ में गुरुग्राम नहर पर बन रहे पुल का निर्माण
पूरा होते ही गुडईयर मोड कट को बंद कर दिया जाएगा। कुछ समय बाद बघौला में व्हीकल अंडरपास का निर्माण
कार्य शुरू होगा।


2,945 करोड़ थी दिल्ली-आगरा हाईवे की शुरुआती लागत
16 अक्तूबर सन 2012 को शुरू हुआ था दिल्ली-आगरा हाईवे को छह लेन का कार्य