जिलाधिकारी ने किया आईटीआई साकेत में बने ईवीएम व वीवीपैट वेयर हाऊस का निरीक्षण
ईवीएम और वीवीपैट मषीन पूर्णतः सुरक्षित मिली। उन्होने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मषीन की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है, यह सुचितापूर्ण व निष्प़क्ष निर्वाचन का एक आधार है। जिलाधिकारी ने कहा कि वेयर हाऊस में सीसीटीवी कैमरे लगे है,
मेरठ (सू0वि0) 23.11.2021
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के0 बालाजी ने आज आई0टी0आई0 साकेत में ईवीएम व वीवीपैट मषीन के लिए बनाये गये वेयर हाऊस का निरीक्षण किया। ईवीएम और वीवीपैट मषीन पूर्णतः सुरक्षित मिली। उन्होने कहा कि ईवीएम व वीवीपैट मषीन की सुरक्षा अति महत्वपूर्ण है, यह सुचितापूर्ण व निष्प़क्ष निर्वाचन का एक आधार है। जिलाधिकारी ने कहा कि वेयर हाऊस में सीसीटीवी कैमरे लगे है, जिसका नियमित परीक्षण किया जाता है तथा वहां 24 घंटे की अभेदीय सुरक्षा है।
इस अवसर पर एडीएम भूमि अध्यापति सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।