बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में होगी रविवार्य कार्यक्रम की धूम
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया
आज का मुद्दा ब्यूरो
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवार्य कार्यक्रम की धूम रहेगी जिसमें बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज के श्री मुख से सुंदर-सुंदर बाबा के गीतों का लाइव प्रसारण मंदिर के यूट्यूब चैनल के माध्यम से किया जाएगा
प्रत्येक सप्ताह रविवार को होने वाला यह बहुचर्चित कार्यक्रम सदियों से मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाता है जिसमें भक्त बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और बाबा के सुंदर-सुंदर गीतों में खो जाते हैं बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज भी भक्तों की भावनाओं की कदर करते हुए झूम-झूम कर बाबा का गुणगान करते हैं सुंदर-सुंदर गीतों के बाद भव्य भंडारे का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाता है
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि वाराणसी के मूर्धन्य विद्वान आचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया। लक्ष्मीकांत दीक्षित ने अयोध्या मे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कराइ थी और खुद पीएम मोदी ने रक्षासूत्र बंधवाकर pm को आशीर्वाद दिया था।
श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 84 वर्ष में जिन्दगी को अलविदा कह दिया। वह लम्बे समय से गंभीर बीमारी से ग्रसित चल रहे थे। उनका दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया।प्राण प्रतिष्ठा में शामिल लक्ष्मीकांत दीक्षित का परिवार कई पीढ़ियों से काशी में रहता आया है। श्री धीरज महाराज ने आगे बोलते हुए कहा कि शुक्ल यजुर्वेद के शीर्ष विद्वान वेदमूर्ति लक्ष्मीकान्त मथुरानाथ दीक्षित का जन्म सन 1942 में मुरादाबाद (यूपी) में हुआ था।
लक्ष्मीकांत दीक्षित पूजा पद्धति में सिद्धहस्त और वाराणसी के मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रहे थे। मीरघाट स्थित सांगवेद महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य रहे लक्ष्मीकांत दीक्षित वाराणसी के विद्वानों में गिने जाते थे।
रविवार्य कार्यक्रम के बारे में बताते हुए श्री धीरज महाराज ने कहा कि हमें बदलते हुए वातावरण को ध्यान में जरूर रखना चाहिए हर दिन का तापमान 4 से 5 डिग्री पिछले वर्ष के मुताबिक अधिक ही रहा है जो चिंता का विषय है अगर यही हाल चला रहा तो सर्दी तो गायब ही हो जाएगी देश में एक अजीब सा मौसम बन जाएगा श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को विनम्र अपील की ओर आदेश दिया की प्रत्येक व्यक्ति साल में काम से कम 10 से 12 वृक्ष अवश्य लगाएं और उसका भरण पोषण करें जिससे हम आने वाली पीढियां को शुद्ध वातावरण देकर जाएं उन्होंने सभी भक्तों को आदेशित किया कि आप अपने समय और आने वाले समय की कल्पना अवश्य करें
एक पेड़ हजारों जिंदगी बचाने के लिए अपना कार्य ईमानदारी से करता रहता है उन्होंने कहा कि वृक्ष लगे और उसका पोषण अवश्य करें जिससे आने वाले भविष्य को हम शुद्ध जल और शुद्ध वातावरण महिया कर सके आज यह हमने नहीं किया तो वृक्षों की धरोहर का संकलन हम खो देंगे जिसका परिणाम हमारे आने वाली पीडियो को भुगतना होगा श्री धीरज महाराज ने सभी को चेताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए जो व्यक्ति व्यक्त नहीं लग पा रहे हैं कम से कम वह अपने आसपास वृक्षों की देखभाल तो करें जिससे शुद्ध वातावरण के हम भागी बन सके
श्री धीरज महाराज ने कहा कि बहुत ज्यादा गर्मी है बच के रहो अपना और अपनो का ख्याल रखो प्रिय भक्तों जेठा एतवार है , आप सभी को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं , हर रविवार की तरह इस रविवार को भी शाम 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक भजन कीर्तन , सत्संग होगा , तदोपरांत भंडारा होगा , जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा । आप सभी भक्त समय पर आकर बाबा जी केआशीर्वाद से अनुग्रहित हो आप सभी परिवार व ईस्ट मित्रों सहित इस पावन यज्ञ में उपस्थिति रूपी आहुति डालें । जय बाबे दी ।