कम्पाउण्डर व नर्स बने सर्जन
बिजनौर : शेरकोट कालागढ़ मार्ग स्थित ग्राम मुबारकपुर कुण्डा में एक ऐसा नर्सिंग होम चल रहा है जिसमे डिग्री के बिना पति व पत्नी सर्जन बन कर गर्भवती महिला मरीज़ का ऑपरेशन कर रहे हैं
स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों ने जाँच के बाद कार्यवाई करने की कही बात
बिजनौर : शेरकोट कालागढ़ मार्ग स्थित ग्राम मुबारकपुर कुण्डा में एक ऐसा नर्सिंग होम चल रहा है जिसमे डिग्री के बिना पति व पत्नी सर्जन बन कर गर्भवती महिला मरीज़ का ऑपरेशन कर रहे हैं इतना ही नही सहारा नर्सिंग होम नाम से चल रहे इस अस्पताल में मरीज़ों को एडमिट करने के साथ ऑपरेशन थियेटर तक बना हुआ है जहाँ दोनो पति पत्नी गर्भवती महिलाओं का छोटा व बड़ा ऑपरेशन करते हैं और बच्चे का जन्म हो जाने के बाद सहारा नर्सिंग होम द्वारा (वेबी बर्थ इन्फॉर्मेशन) बच्चे के जन्म के बारे में जानकारी का भी साटिफिकेट बना कर देते हैं।
हैरानी की बात यह है कि छह माह से चल रहे सहारा नर्सिंग होम पर अब तक स्वास्थ्य विभाग की नज़र आख़िर क्यो नही पड़ी। वैसे देखा जाए तो ज़िले भर में ना जाने कितने ऐसे नर्सिंग होम संचालित है। जिनके बारे में अगर नगरवासी व पत्रकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जाती है तो विभाग द्वारा जाँच का विषय बोल कर टाल दिया जाता है और जब ऐसे नर्सिंग होम में कोई घटना घट जाती है तब कहीं जाकर स्वास्थ्य विभाग की जाँच आगे बढ़ती है और कार्यवाई दर्शाते हुए नर्सिंग होम के शटर में तालों को सफेद कपड़े में कर के लाल सील लग जाती है। मगर देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्यवाई का असर नर्सिंग होम चलाने वालों पर बहुत कम होता है क्योंकि मामला शान्त होते ही यह लोग अपना दूसरा नर्सिंग होम कही और खोल लेते हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि पूरे सबूत के साथ ऑपरेशन थिएटर की वीडियो देंखने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत इन पर कार्यवाई क्यो नही की जाती है।
शेरकोट कालागढ़ मार्ग स्थित ग्राम मुबारकपुर कुण्डा में संचालित सहारा नर्सिंग होम के स्वामी डॉ० योगेन्द्र कुमार व डॉ० रीता रानी जो शेरकोट स्थित ग्राम कंदला'साकोट के निवासी है। और इन दोनों पति पत्नी ने लगभग छह माह पूर्व यह नर्सिंग होम किया था। सूत्रों की माने तो लगभग एक से दो वर्ष धामपुर स्थित दिव्या पाली हॉस्पिटल में योगेन्द्र कुमार कम्पाउण्डर रह चुका था व रीता रानी लगभग एक वर्ष कांठ स्थित अमृत हॉस्पिटल में नर्स रह चुकी है। जिसके बाद छह माह पूर्व दोनो पति पत्नी ने अपना नर्सिंग होम खोल कर एम.बी.बी.एस. - एम.एस. वाला कार्य शुरू कर दिया और गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी छोटे व बड़े ऑपरेशन करने लगे।
शेरकोट कालागढ़ मार्ग स्थित ग्राम मुबारकपुर कुण्डा में संचालित सहारा नर्सिंग होम की पूरी जानकारी मिलने के बाद नॉडल अधिकारी अनिल सिंह का कहना है कि मामले की बारीकी से जाँच की जाएगी। अगर सहारा नर्सिंग होम की जाँच में ऑपरेशन होना पाया गया तो विभाग द्वारा नर्सिंग होम को सील भी किया जाएगा।