अनूपशहर में विशाल विज्ञान मेंले का आयोजन

अनूपशहर: अनूपशहर मे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में जिले के विद्यालयो ने प्रतिभाग किया।

अनूपशहर में विशाल विज्ञान मेंले का आयोजन

आज का मुद्दा 


अनूपशहर: अनूपशहर मे विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में जिले के विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर स्थित श्री कांति प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती द्वारा एक विशाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश गोयल, प्रबंधन समिति अध्यक्ष अभय गर्ग कार्यक्रम संयोजक मोहित कुमार चौहान एवं विनोद कुमार यादव प्रधानाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में विभागीय स्तर पर 13 कॉलेजो के 285 छात्र- छात्राओं ने विज्ञान मेले में प्रतिभाग किया।


 विज्ञान मेले से विद्यार्थियों का होता है मानसिक विकास 
 इस दौरान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बाल वर्ग किशोर वर्ग एवं तरुण वर्ग के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए नगर अध्यक्ष ब्रजेश गोयल ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञान मेले से विद्यार्थियों का मानसिक विकास होता है. कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक व प्रधानाचार्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।


 निम्न विद्यालयों ने किया प्रतिभा 
 इस दौरान कार्यक्रम में त्रिवेणी दत्त ब्रह्मचारिणी सरस्वती विद्या मंदिर डिबाई, पहलाद स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर जहांगीराबाद, सरस्वती विद्या मंदिर खुर्जा, राममूर्ति सरस्वती विद्या मंदिर मनेर खुर्जा, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सिकंदराबाद, केशव माधव विद्या सरस्वती विद्या मंदिर ककोड, दयावती दीवान सिंह सरस्वती विद्या मंदिर सिकंदराबाद, सुरजभान सरस्वती विद्या मंदिर शिकारपुर, ललिता प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर बुलंदशहर, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर बुलंदशहर, छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर

बुलंदशहर, भाव देव रस सरस्वती विद्या मंदिर ककोड, श्री कांति प्रसाद विद्या मंदिर अनूपशहर आदि विद्यालय ने हिस्सा लिया।