अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

नगीना देहात : अवैध रूप से कच्ची शराब का व्यापार करने वाली एक महिला को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

अवैध कच्ची शराब के साथ महिला गिरफ्तार

आज का मुद्दा संवाददाता, मौहम्मद सलीम

नगीना देहात : अवैध रूप से कच्ची शराब का व्यापार करने वाली एक महिला को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक महिला को सूखरो नदी से टांडा माई दास वाले मार्ग से आते हुए देखा पुलिस ने उसको आवाज देकर रुकने के लिए कहा जिस पर वह महिला जिसके हाथ में एक प्लास्टिक की

जेरी केन थी पीछे मुड़कर सूखरो नदी की ओर जाने लगी पुलिस ने दौड़कर न्यू गोल्डन क्रेशर के निकट इस महिला को पकड़ लिया पूछताछ में इस महिला ने अपना नाम पिंकी,

पत्नी लक्ष्मण, निवासी टांडा माई दास थाना नगीना देहात बताया। और उसके पास मिली प्लास्टिक की जैरी कैन में तरल पदार्थ से भरी हुई थी  बरामद हुई जैरी कैन के ढक्कन खोलकर सूंघने पर कच्ची शराब की बू आ रही थी। पुलिस ने इस महिला से जब कच्ची शराब

के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब ना दे सकी। पुलिस ने धारा 60 (1) इ एक्स ए सिटी के तहत हिरासत में ले लिया और पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश कर दिया।