जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में निकले हजारों किसान
नजीबाबाद : नजीबाबाद मिल क्षमता वृद्धि बिलाई शुगर मिल बकाया भुगतान गुलदार से मुक्ति जैसी बड़ी समस्याओं को लेकर हजारों की संख्या में किसान लखनऊ के लिए देहरादून बनारस एक्सप्रेस व चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस से निकले ।

आज का मुद्दा तहसील प्रभारी : नसीम उस्मानी
नजीबाबाद : नजीबाबाद मिल क्षमता वृद्धि बिलाई शुगर मिल बकाया भुगतान गुलदार से मुक्ति जैसी बड़ी समस्याओं को लेकर
हजारों की संख्या में किसान लखनऊ के लिए देहरादून बनारस एक्सप्रेस व चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस से निकले । नजीबाबाद शुगर मिल क्षमता प्र
वृद्धि जिसकी घोषणा स्वयं योगी आदित्यनाथ जी जनपद में 2017 में नजीबाबाद शुगर मिल की डिस्टलरी के उद्घाटन के समय करके गए थे किंतु आज तक कोई कार्य इस पर नहीं किया गया जनपद बिजनौर में 23 करोड़ 74 लाख क्विंटल गन्ने का उत्पादन है
गन्ना विभाग के आंकड़े के अनुसार पूरे जनपद की 9 शुगर मिल ने तेरे सत्र 2022/23 के पेराई सत्र में 12 करोड़ 34 लाख क्विंटल गन्ना पेराई किया है एक और जनपद में बिंदल ग्रुप की शुगर मिल जो की आने वाले सत्र में चल जाएगी अधिक से अधिक 1.5
करोड़ करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई कर सकती है नहीं शुगर मिल चलने के बाद भी बहुत सारा गन्ना शुगर मिलो से अधिक है इसलिए नजीबाबाद मिल की क्षमता वृद्धि किया जाना आवश्यक है 2017 के बाद से किसानों को इंतजार है कि मील की क्षमता
वृद्धि होगी लगातार इस विषय पर किसानों ने कई बार धरना प्रदर्शन भी किया किंतु समाधान नहीं हुआ अब किसानों को मजबूरन याद दिलाने के लिए लखनऊ कुछ करना पड़ रहा है
वहीं दूसरी ओर बिलाई शुगर मिल जो आज तक कई करोड़ रुपए किसानों का दवाए बैठा है बकाया भुगतान करने को तैयार नहीं है किसान अब इस मिल से बहुत परेशान हो चुका है इस स्थिति को देखते हुए किसान अब इसे गन्ना न देने पर मजबूर है किसान
इस मील को गन्ना नहीं देना चाहता । बिलाई मिल क्षेत्र के किसानों ने प्रस्ताव भी जिला गन्ना अधिकारी को सौंप दी गए हैं की उनका गन्ना क्रय केंद्र दूसरी मिल को दे दिया जाए ।
वही तीसरी बड़ी समस्या गुलदार की है जिससे पूरे जनपद में भय का माहौल है जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में निकले हजारों किसान ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अंकित नरवाल ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम सिंह ब्लॉक
अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह राकेश प्रधान जी अतुल कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह नरेंद्र प्रधान जी विजय
सिंह सुरेंद्र सिंह महल सिंह दर्शन सिंह फौजी समर पाल सिंह सिंह हर्षवर्धन कपिल कुमार याकूब मोहम्मद हनीफ महबूब लोकेंद्र सिंह तेजवीर सिंह।