आगामी त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए - ACP
दनकौर - मंगलवार को बिलासपुर पुलिस चौकी परिसर में एसीपी सुधीर कुमार ने आगामी त्योंहारों के मद्देनजर कस्बे के सभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की।
आगामी त्यौहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए
दनकौर - मंगलवार को बिलासपुर पुलिस चौकी परिसर में एसीपी सुधीर कुमार ने आगामी त्योंहारों के मद्देनजर कस्बे के सभ्रांत व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक की। शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसीपी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आगामी बकरीद त्योहार को शालीनता एवं सद्भावना के परंपरागत तरीके से मनाएँ क्योंकि यह त्यौहार हम सबको आपसी एकता प्रेम और भाईचारे का संदेश लेकर आते हैं। उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बकरीद के मौके पर होने वाली कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखना का अनुरोध भी किया।
दनकौर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बैठक में मौजूद लोगों से पुलिस सुरक्षा, कस्बे की बिजली, पानी एवं मुख्य सड़क पर जाम जैसी विभिन्न समस्यायों को भी जाना और उनके निराकरण पर भी विचार विमर्श किया। और कहां कि किसी भी समस्या के बारे में वे पुलिस अथवा नगर पंचायत से संपर्क बनाएं ताकि उसका त्वरित गति से समाधान हो सके। मौके पर मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिंह के पति संजय सिंह चेची ने कहा कि नगर पंचायत की ओर से त्योहारों के मौके पर बिजली,पानी और साफ सफाई के उपयुक्त इंतेजामात किए गए हैं उन्होंने कस्बे वासियों को आश्वस्त करते हुए करते हुए नगर वासियों के आपसी सहयोग से त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा।
इस मौके बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, प्रदीप गोयल, सचिन बजाज, अनुपम तायल, हाफिज़ अफजाल, नगर पंचायत के सरवन कुमार, गुलाब सैफी, अनुज सिंघल, गोपाल बसु, सुशील अग्रवाल, राहुल भाटी, कालू सिंह भाटी आदि मौजूद रहे।