आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ की छापे मारी
बढ़ापुर : पुलिस अधिक्षक बिजनौर के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आभियान के तहत अवैध कच्ची शराब लाहन व शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद करते हुए अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
बढ़ापुर : पुलिस अधिक्षक बिजनौर के निर्देशन पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आभियान के तहत अवैध कच्ची शराब लाहन व शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने बरामद करते हुए अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। प्राप्त
जानकारी के अनुसार आबकारी टीम पीएससी बल व थाने कि टीम ने संयुक्त रुप से ड्रोन कैमरे से निगरानी कर छापा मारी आभियान चलाते हुए
रविवार को ग्राम भोगपुर व संभावित स्थानों पर दबिश दी पुलिस कि संयुक्त टीम ने अलग अलग स्थानों पर 15 रबर ट्यूब 900 लीटर कच्ची शराब दो लोहे के ड्रम 2 एलमुनियम के पाइप 2 रबड़ पाइप काले 4 प्लास्टिक बाल्टी 4 प्लास्टिक मग आदि उपकरण बरामद
किए पुलिस ने 12000 लीटर मौके पर लाहन भी नष्ट किया पुलिस ने अभियुक्त करनैल सिंह पुत्र उत्तम सिंह बलविंदर सिंह पुत्र उत्तम
सिंह व मंजीत उर्फ बग्गू पुत्र रूप सिंह सरजीत पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम भोगपुर थाना बढ़ापुर घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।