मासूम सना हत्याकांड का पर्दाफाश

किरतपुर : पुलिस ने मासूम सना हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस की इस सफलता पर डीआईजी मुरादाबाद ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हज़ार रुपये नक़द व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।

मासूम सना हत्याकांड का पर्दाफाश

किरतपुर : पुलिस ने मासूम सना हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस की इस

सफलता पर डीआईजी मुरादाबाद ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हज़ार रुपये नक़द व प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। पुलिस से मिली

जानकारी के अनुसार इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी अमान खान 19 वर्ष पुत्र आज़ाद खान निवासी मौहल्ला अफ़गानान किरतपुर व मूलनिवासी कस्बा व थाना इंचौली ज़िला मेरठ है

जिसको किरतपुर बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल चाकू भी बरामद कर लिया है

पूछताछ में अभियुक्त अमान खान ने पुलिस को बताया कि वह कस्बा व थाना इंचौली जनपद मेरठ का मूलनिवासी है व  वर्तमान में वह अपने मामा तालिब के घर मौ0 मुगलान कस्बा व थाना किरतपुर में रहता है। उसके मां बाप नही है न ही कोई भाई बहन है।

वह मृतका सना को पहले से ही जानता था तथा उसके घर भी आता जाता रहता था। मृतका सना के बड़े भाई से उसकी दोस्ती थी। एक बार मृतका सना के पिता ने उसको डांट फटकार भी लगायी थी। शुक्रवार की दोपहर वह सना को अपने साथ दुष्कर्म के

उददेश्य से खण्डहर नुमा पड़े मकान में ले गया लेकिन वहाँ मृतका रोने व चिल्लाने लगी जिस पर उसने सना का मुंह दबा दिया तथा अपने पास रखे चाकू से उसकी गर्दन काट दी।

घटना को अंजाम देने के बाद वह बिजनौर जाने वाले रास्ते पर बाग में  छुपकर बैठ गया था। उसने आगे बताया कि अगर वह बच्ची की गर्दन नही काटता तो मृतका अपने घर वालों को उसके बारे में बता देती, जिससे उसकी समाज व अपने मामा की नजरों में

काफी बदनामी होती।  अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कभी-कभार थोडा बहुत भांग का नशा भी कर लेता है।  पुलिस ने धारा 302 के तहत जेल भेज दिया।

मालूम हो कि सना की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत शार्प इंजरी के कारण हुई है।