उन्नत खेती के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल जरूरीः केन्द्रीय मंत्री तोमर
ग्वालियर, 27 मार्च केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में खेती उन्नत होगी, तभी हम हर क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं।
ग्वालियर, 27 मार्च केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में
खेती उन्नत होगी, तभी हम हर क्षेत्र में प्रगति कर सकते हैं। खेती तभी उन्नत होगी, जब किसान भाई-बहन कम
खाद एवं कम पानी में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके खेती करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री तोमर रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के मुरैना जिले की अंबाह तहसील स्थित वेयर हाउस परिसर में
आयोजित कृषि उपजों के वैज्ञानिक भंडारण विषय पर परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हर देश
की अपनी एक प्रधानता होती है, लेकिन भारत दो प्रधानताओं वाला देश है। हम कृषि प्रधान व धर्म प्रधान देश हैं।
यहां धर्म प्रधानता से आशय अपनी जिम्मेदारी से है। हम अपने परिवार, समाज व देश में अपनी-अपनी जिम्मेदारी
का निर्वहन कर रहे हैं क्योंकि यह हमारा धर्म है।
वहीं, कृषि की प्रधानता के कारण कृषि हमारे देश की रीढ़ के
समान है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश ने अनेक क्षेत्रों में प्रगति की है, समय की जरूरत है कि हम खेती के क्षेत्र में भी प्रगति
करें क्योंकि जिस प्रकार हमारी रीढ़ की हड्डी कमजोर होगी तो हम ना तो अच्छा खा सकते हैं और ना ही अच्छा
व्यवसाय कर सकते हैं, इसी तरह देश की रीढ़ की मजबूती के लिए जरूरी है कि हम अपनी खेती को कमजोर ना
होने दें। यह तभी संभव होगा, जब हम खेती में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करें और अपने उत्पादन को
बढ़ाएं।
इस मौके पर केन्द्रीय तोमर ने अम्बाह तहसील की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अंबाह ने वतन के
लिए शहादत देने वाले शहीद रामप्रसाद बिस्मिल को पैदा किया। सरस्वती शिशु मंदिर को देशभर में खड़ा करने वाले
संगठन विद्या भारती के लज्जाराम सिंह तोमर भी इसी धरती के थे।
इसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन के पूर्व
सरसंघचालक रज्जू भैया का परिवार अंबाह तहसील से जुड़ा रहा है।
परिचर्चा में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग
लिया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।