कावड़ मेला में सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेंगी पैनी नज़र
आगामी महाशिवरात्रि मेला को लेकर एसडीएम ने गंगा नगरी रामघाट में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रामघाट गंगाघाट पर 8 मार्च महाशिवरात्रि मेला को लेकर उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल एवं क्षेत्राधिकारी रामकरन ने गंगा घाट का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान को निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 मार्च महाशिवरात्रि मेला को रामघाट गंगा घाट पर दिल्ली राजस्थान हरियाणा आगरा फिरोजाबाद अलीगढ़ हरदासपुर बिजौली आदि स्थानों से मेला से 4 दिन पूर्व से ही रामघाट गंगा पर शिवाभक्तों का आना शुरू हो जाता है जो अपनी अपनी कावड़ों को सजा धजा कर गंगाजल भरकर अपने गंतव्य स्थान पर ले जाना शुरू हो जाता है इसको ध्यान में रखते हुए
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी डिबाई ने एस ओ बौवेश व एसएसआई सुखपाल सिंह के साथ रामघाट गंगा घाट निरीक्षण के दौरान रामघाट ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लक्ष्मण शर्मा से गंगा घाट पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे सही कराने गंगा घाट में बैरिकेडिंग लाइट व्यवस्था घाट कैंप बिजली के खम्बों पर नीचे तार पॉलिथीन लपेटना गांव के सभी खम्बों पर लाइट व्यवस्था पूरे गांव में तथा गंगा घाट पर साफ सफाई कराने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम का कहना है कि एक ही घाट पर मेला रहेगा बाहर से आने वाले शिव भक्तों से गंगा में चलने वाली नाव संचालकों द्वारा शिव भक्तों से अवैध किराया नहीं वसूल किया जाएगा रामघाट गंगा घाट से अलीगढ़ बुलंदशहर की सीमा तक सड़क के दोनों तरफ ट्रैक्टर की हैरो कल्टीवेटर रोड़ी बदरपुर ईंट आदि वस्तुओं से अतिक्रमण कर रखा है
उसे हटाने के लिए रामघाट थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं जिससे गंगा रामघाट से जल भरकर पैदल जाने वाले कांवड़ियों को कोई परेशानी ना हो सके।