गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के बीम गिरने के मामले में अधिकृत ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अमन त्यागी (बुलंदशहर ) बुलंदशहर को अमरोहा से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के बीम गिरने के मामले में निर्माण कर रही कंपनी के अधिकृत ठेकेदार यश गुप्ता के खिलाफ नरसेना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।

गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के बीम गिरने के मामले में अधिकृत ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

- पुल की गुणवत्ता के लिए बीम के सैंपल जांच के लिए भेजें: कुलदीप मीणा, सीडीओ


अमन त्यागी (बुलंदशहर ) बुलंदशहर को अमरोहा से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बनाए जा रहे पुल के बीम गिरने के मामले में निर्माण कर रही कंपनी के अधिकृत ठेकेदार यश गुप्ता के खिलाफ नरसेना थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।


स्याना तहसील क्षेत्र के गांव गजरौला माली की मढैया में गंगा नदी पर अमरोहा को जोड़ने के लिए करीब 1062.65 मीटर लंबे पुल का निर्माण कार्य चल रहा था। बीते 29 मार्च की रात पुल के दो स्लेब गिर गए थे। जबकि एक स्लेब बीच से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया था। 

पुल के बीम गिरने के मामले में अधिकृत ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज


जिलाधिकारी ने गठित की थी टीममामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तीन सदस्यों की टीम गठित की थी। इसी के साथ ही लोग निर्माण विभाग के सदस्यों की टीम ने भी जांच की।


टीम द्वारा की गई जांच में ठेकेदार द्वारा अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन करते हुए कार्य किया जाना पाया गया। जिसके कारण घटना घटित हुई। पुल निर्माण का ठेका एडिकॉन कंक्रीट एलएलपी को दिया गया था। यह कार्य ईपीसी मोड पर कराया जा रहा था।
इस एग्रीमेंट को फर्म के भागीदार/अधिकृत प्रतिनिधि यश गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था। जांच रिपोर्ट में एफआईआर कराए जाने की संस्तुति भी की गई है।

प्रोजेक्ट मैनेजर से अधिकृत होकर तहरीर सेतु निगम के सहायक अभियंता ओम प्रकाश ने नरसेना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी फर्म के प्रतिनिधि यश गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता निवासी नोएडा के खिलाफ धारा 288 व 336 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।