गलगोटिया कॉलेज में टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम हुआ

ग्रेटर नोएडा, 17 मई उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज के सत्र 2021-22 में अध्ययनरत छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण किया गया।

गलगोटिया कॉलेज में टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम हुआ

ग्रेटर नोएडा, 17 मई। उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु ग्रेटर नोएडा स्थित
गलगोटिया कॉलेज के सत्र 2021-22 में अध्ययनरत छात्रों को टेबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण किया गया। कार्यक्रम

में जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, उत्तर प्रदेश एमएसएमई और स्टार्टअप फोरम के चेयरमैन सचिन गोयल और
संस्थान के सीईओ ध्रुव गलगोटिया शामिल हुए।

कार्यक्रम में 1183 छात्रों को टैबलेट दिये गये। विधायक धीरेंद्र सिंह
ने कहा कि शिक्षा की कोई सीमा नहीं होती चाहे आप किसी भी विद्या में शिक्षा ले रहें हों। उन्होंने भारत की


प्राचीन गुरुकुल पद्धति का जिक्र करते हुए कहा कि गुरु और शिष्य का परस्पर संबंध हमारी संस्कृति को दर्शाता
है। जिसका बाहरी आक्रांताओं ने खत्म करने की अनेकों कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाये। ये टेबलेट और


मोबाइल ही हैं जो आज आसानी से हर क्षेत्र की जानकारी आपको दे देते हैं। आप इन संसाधनों का उपयोग देश
और समाज के हित में करें।

इस दौरान डॉ. बृजेश कुमार, जीआईएमटी के निदेशक डॉ. जेपी पाठक, फार्मेसी के
निदेशक डॉ. विक्रम शर्मा, कंप्यूटर साइंस विभाग के डीन डॉ .

विष्णु शर्मा, प्रोफेसर रवि पाठक, व्यवस्थापक
अधिकारी आशीष मिश्रा मौजूद रहे।