गुमशुदा फात्मा को पुलिस ने तीस मिनट में ढूंढा
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा से फात्मा पुत्री आरिफ अपने घर से कहीं चली गई थी फात्मा के परिजनों ने काफी देर ढूंढी लेकिन फात्मा कहीं नहीं मिली और ना ही घर पहुंचीं फात्मा की मां ने जानकारी अपने घर वालें को दी, तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई
आज का मुद्दा
शिकारपुर : नगर के मौहल्ला लाल दरवाजा से फात्मा पुत्री आरिफ अपने घर से कहीं चली गई थी फात्मा के परिजनों ने काफी देर ढूंढी लेकिन फात्मा कहीं नहीं मिली और ना ही घर पहुंचीं फात्मा की मां ने जानकारी अपने घर वालें को दी, तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई आनन-फानन में आरिफ शिकारपुर कोतवाली
पहुंचा जहां उसने अपनी बेटी फात्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी पुलिस जांच में जुटी और नगर की गली-गली व बाजार में ढूंढना शुरू किया तो फात्मा बड़े बाजार में मिल गई
फात्मा को लेकर यूकों बैंक की मिनी ब्रांच के कुलदीप राजपूत, शिकारपुर कोतवाली पहुंचे और उन्होंने बताया कि फात्मा लड़की गुमशुदगी का मेसेज सोशल मीडिया पर देखा था फात्मा रोती हुई घूम रही थी में इसे थाने में ला कर सुपूर्द कर दी
शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई प्रदीप गौतम, ने बताया कि शिकारपुर कोतवाली पर फात्मा पुत्री आरिफ मौहल्ला लाल दरवाजा, ने सूचना दी थी
कि फात्मा नाम की लड़की गुमशुदा हो गई जब फात्मा मिलने की सूचना फात्मा के परिजनों को दी तो फात्मा के परिजन शिकारपुर कोतवाली पहुंच गए और फात्मा
को देख मां, पिता, बहुत खुश नजर आएं और पुलिस प्रशासन का तहेदिल से धन्यवाद किया ।