भाकियू ने मंडी परिसर में टीन शेड कब्जा मुक्त कराने को किया धरना प्रदर्शन

**सोनू कौशिक -आज का मुद्दा*  बुलन्दशहर के थाना जहांगीराबाद नवीन मंडी में आज सुबह से ही किसानो ने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसका उद्देश्य मंडी परिसर में बने टीन शेड पर हो रहा कब्जा मुक्त कराने का था।

भाकियू ने मंडी परिसर में टीन शेड कब्जा मुक्त कराने को किया धरना प्रदर्शन

**सोनू कौशिक -आज का मुद्दा* 

बुलन्दशहर के थाना जहांगीराबाद नवीन मंडी में आज सुबह से ही किसानो ने इकट्ठा होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसका उद्देश्य मंडी परिसर में बने टीन शेड पर हो रहा कब्जा मुक्त कराने का था। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संजू चौधरी व बंटी शर्मा सहित अनेक यूनियन के कार्यकर्ताओ ने इस मुहिम में किसानों के लिए आवाज उठाई। बीच बीच में यूनियन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए किसानों के हक को लेने की बात रखी जसमे किसान यूनियन व व्यापारियों की नोक झोंक भी हुई जिसमें व्यापारियों ने बताया कि मंडी परिसर में ज्यादातर टीन शेड में रखा गेंहू, मक्का या धान किसान भाइयों का ही है। मगर इस बात को लेकर किसान यूनियन के कार्यकर्ता सहमत नही हुए जिसमे उन्होंने मंडी सचिव के साथ भी टीन शेड में मौखे पर रखे माल का निरीक्षण भी किया मगर किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने एसडीएम अनूपशहर को धरना प्रदर्शन पर बुलाने की मांग की जहां मंडी सचिव व व्यापारियों के बीच एसडीएम अनूपशहर ने पहुँच कर मामले की जानकारी लेते हुए किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के बीच पहुँचकर उन्हें पूर्ण कार्यवाही का आश्वाशन दिया। अगली बार बताए गए समयनुसार कार्यवाही न होने पर किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम करते हुए धरना प्रदर्शन की चेताबनी दी है। मगर एसडीएम अनूपशहर से वार्ता होने के बाद किसान यूनियन के कार्यकर्ता अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर सन्तुष्ट दिखे।
धरना प्रदर्शन में बंटी शर्मा, राजू चौधरी, रजनी, सूरज सिंह, नरगिस मेवाती, पप्पू प्रधान, सतवीर शर्मा, मतबूल अहमद, बिजेंद्र सिंह, राकेश शर्मा, कापिल कुमार आदि यूनियन के अनेको कार्यकर्ता उपस्थित।