गौतमबुद्वनगर ने प्लास्टिक डिसपोजल मशीन का किया उद्घाटन।
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 02-10-2023 से दिनांक 08-10-2023 तक गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किये जाने निर्देशित किया गया।
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 02-10-2023 से दिनांक 08-10-2023 तक गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किये जाने निर्देशित किया गया। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 07.10.2023 को माननीय जनपद न्यायाधीश, गौतमबुद्वनगर द्वारा न्यायालय परिसर, गौतमबुद्वनगर में प्लास्टिक डिशपोशल मंशीन का उद्घाटन किया गया।
माननीय महोदय द्वारा बताया कि इस मंशीन से प्लास्टिक बोतल का डिस्पोशल किया जाता है। उक्त मंशीन के लगने से न्यायालय परिसर में साफ सफाई रहेगी एवं प्लास्टिक की वस्तुओं का डिशोपल उक्त मंशीन द्वारा किया जायेगा।
शिविर में बताया कि जिस प्रकार से हम अपने घर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते है इसी प्रकार अपने कार्यालय स्थल व अन्य स्थानो पर पाये जाने वाली गंदगी को देखने पर तुरंत उसकी साफ-सफाई करें व कराये और अपने आस पास के क्षेत्रों में पायी जाने वाली गंदगी को भी साफ-सफाई कराया जाये, जिससे इस स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने में हम सब की भागीदारी रहे।
उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अवनीश सक्सैना, श्री प्रदीप कुमार, अपर जिला जज-प्रथम, श्री विकास नागर, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश, पाॅक्सों एक्ट, श्रीमती मोना पंवार, अपर जिला जज-पंचम, श्री रणविजय प्रताप सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी-प्रथम, श्रीमती प्रिंयका सिंह, अपर जिला जज/एफटीसी-
द्वितीय, श्रीमती ऋचा उपाध्याय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री सुशील कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री जयहिंद कुमार सिंह, सिविल जज सी0डि0, श्री प्रदीप कुशवाहा, सिविल जज, सी0डि0/एफटीसी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।