गैलेक्सी एफ23 5जी स्नैपड्रैगन 750जी एसओसी के साथ भारत में हुआ लॉन्च
नई दिल्ली, 08 मार्च सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट बजट 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ23 का अनावरण किया।
सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपने लेटेस्ट बजट 5जी स्मार्टफोन
गैलेक्सी एफ23 का अनावरण किया। यह स्नैपड्रैगन 750जी 5जी मोबाइल प्लेटफॉर्म और 120 हट्र्ज एफएचडी प्लस
डिस्प्ले द्वारा संचालित होने वाला पहला गैलेक्सी एफ सीरीज डिवाइस है।
गैलेक्सी एफ23 के 4 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 17,499 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी
वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये है। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ 1000 रुपये के बैंक कैशबैक सहित 4
जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट के लिए 14,999 रुपये और 6 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये
की शुरूआती कीमत है।
गैलेक्सी एफ23 5जी 16 मार्च से सैमसंग डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और चुनिंदा
रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।