दूसरों को जीवन देने के लिए महत्वपूर्ण रक्तदान महादान: श्री धीरज महाराज
बाबा बालक नाथ पवन रूप में लोगों को आशीर्वाद और कष्ट हरने के लिए जाने जाते हैं भक्तों पर बाबा बालक नाथ की असीम कृपया और आशीर्वाद है
बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा गौतम बुध नगर मैं आए दिन हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन किया जाता रहा है इसी क्रम में मंदिर प्रांगण में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन आगामी 21 मई को किया जाएगा
जिसमें भक्त दूसरे लोगों को जीवन प्रदान करने के लिए अति आवश्यक रक्त का दान करेंगे जो एक महादान है बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर धीरज महाराज ने कहा कि दूसरों लोगों को सुरक्षा अपनेपन का भाव और दूसरों के लिए जीवन समर्पित करने का नाम ही सनातन है
धीरज बाबा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि सनातनी लोगों ने सदा दूसरे लोगों की मदद ही की है इसी परंपरा को आगे भी सनातन समाज जारी रखेगा इसी क्रम में मंदिर प्रांगण में रक्तदान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें भक्त दूसरे लोगों को जीवन देने के लिए अति आवश्यक रक्त का दान करेंगे ऐसे सभी भक्तों को बाबा बालक नाथ का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा क्योंकि स्वयं बाबा भी जन कल्याण हेतु समर्पित रहे और जनकल्याण आज भी निरंतर बाबा के आशीर्वाद से हो रहा है
बाबा बालक नाथ पवन रूप में लोगों को आशीर्वाद और कष्ट हरने के लिए जाने जाते हैं भक्तों पर बाबा बालक नाथ की असीम कृपया और आशीर्वाद है
फल स्वरूप भक्त बाबा के लिए कुछ भी करने गुजरने के लिए तैयार रहते हैं श्री धीरज महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान होता है इसमें सभी भक्तों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सनातनी परंपरा का भी पालन करना चाहिए हमारी सनातनी परंपरा यह है कि हम दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें
इस संवाददाता से बात करते हुए बाबा बालक नाथ मंदिर सेक्टर 62 के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने बताया कि रक्तदान महादान 21/5/2023 रविवार को बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है आप भी उस में भाग ले सकते हैं आप द्वारा दिए गए दो बूंद रक्त की किसी की जिंदगी बचा सकती हैं ।
जेठे रविवार की बहुत-बहुत बधाई हर रविवार की तरह आज भी शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन कीर्तन सत्संग उसके बाद बाबाजी का झंडा चढेगा व गोगा जाहरवीर जी का झंडा और चद्दर चढ़ेगी तदोपरांत भंडारा होगा
जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा । आप सादर आमंत्रित हैं ।। जय बाबे दी ।।