दहेज प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने की आत्महत्या

स्याना : कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग होकर जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक महिला के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दहेज प्रताड़ना से तंग होकर महिला ने की आत्महत्या

स्याना : कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी महिला ने दहेज प्रताड़ना से तंग होकर जहरीला पदार्थ पी कर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक महिला के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हाजीपुर निवासी शीशपाल सिंह ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि पीड़ित ने अपनी बेटी सलोनी की शादी 23 जून 2023 को क्षेत्र के ही ग्राम करौठी निवासी अमन के साथ की थी। तहरीर के अनुसार शादी के बाद से ही सलोनी का पति अपने अन्य स्वजन के साथ मिलकर अतिरिक्त दहेज में गाड़ी की मांग करने लगा।

जिसको लेकर दामाद व उसे स्वजन आए दिन पीड़ित की बेटी के साथ मारपीट करते थे। पीड़ित ने बताया कि रक्षाबंधन पर सलोनी घर आई थी। वहीं आठ सितंबर 2023 को अमन पीड़ित के घर आया। जहां अमन बेटी से कार दिलवाले की बात कहने लगा। सलोनी ने पति से कहा कि मेरे माता-पिता कार दिलाने में असमर्थ है। जिसके बाद अमन ने कार नहीं दिलाने से नाराज होकर सलोनी से जहर खाने की बात कही। आरोप है कि उसी दौरान पीड़ित की बेटी ने जहर पी लिया। घटना के बाद से ही सलोनी का उपचार चल रहा था। बताया कि रविवार को मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी बेटी की मौत हो गई। मंगलवार को मृतका का पिता अन्य ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचा। जहां पीड़ित ने अमन सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

वहीं तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।