दुकान पर छापा मारी कर 38 चायनीज़ मांझा कोन किये बरामद

नगीना : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के मोहल्ला विश्नोई सराय में इरफ़ान उस्मानी की दुकान पर पहुँच कर छापा मारी करते हुए उसकी दुकान से 38 चायनीज़ मांझा कोन बरामद किया

दुकान पर छापा मारी कर 38 चायनीज़ मांझा कोन किये बरामद

नगीना : मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगर के मोहल्ला विश्नोई सराय में इरफ़ान उस्मानी की दुकान पर पहुँच कर छापा मारी करते हुए उसकी दुकान से 38 चायनीज़ मांझा कोन बरामद किया

पुलिस ने बताया कि सर्वोच न्यालय वे मानव अधिकार आयोग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है गौर तलब है कि प्रदेश वे ज़िले में चायनीज़ माँझे कि बिक्री पूर्ण रूप से बंद है

हाल ही में चायनीज़ माँझे से प्रदेश व ज़िले में कई लोगों खास कर बाइक सवारों की चायनीज़ माँझे कि चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल होने कि घटनाएं घटी जिसमें कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा इन घटनाओं के मद्दे नज़र प्रदेश में चायनीज़ मांझा

पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ट का कहना है कि चायनीज़ मांझा का प्रयोग व बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है यदि किसी की दुकान पर चायनीज़ मांझा पाया जाता है

तो उसके खिलाफ़ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी पुलिस ने विश्नोई सराय निवासी इरफ़ान उस्मानी के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।