यातायात नियमो को लेकर थाना प्रभारी ने किया जागरूक
यातायात के निर्देश पर नगीना थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में नगीना टोल प्लाजा पर दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की संपूर्ण जानकारी व यातायात नियमों का पालन करने के लिए आगाह किया और चेतावनी भी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर शासन व पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित किया गया
नगीना : पुलिस अधीक्षक बिजनौर दिनेश सिंह के आदेश व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के निर्देश पर नगीना थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में नगीना टोल प्लाजा पर दुपहिया व चौपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की संपूर्ण
जानकारी व यातायात नियमों का पालन करने के लिए आगाह किया और चेतावनी भी दी कि किसी भी व्यक्ति द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर शासन व पुलिस विभाग द्वारा निर्धारित किया गया
अर्थदंड वसूल किया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण व मधुमह, ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी नि:शुल्क की गई
इस दौरान लाल सराय चौकी प्रभारी अशोक कुमार वाहन चालकों को यातायात के नियम समझाते दिखे पांच जनवरी से चार फरवरी तक चलने वाले विशेष सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर नगीना थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार वशिष्ठ,
एस.आई. अशोक कुमार, एस.आई. गजेन्द्र उज्वल तथा हेड कांस्टेबल सोमेश कुमार व सतेन्द्र, प्रदीप कुमार, सूरज, श्याम सिंह, अजय आदि ने नगीना टोल प्लाजा के पास चौपहिया व दोपहिया वाहनों के चालकों को एकत्र कर कहा कि शराब पीकर किसी भी
दशा में वाहन न चलाएं और कारों को चलाते समय सीट बैल्ट तथा बाइकों व स्कूटरों स्कूटी चलाते समय हेलमेट आवश्यक रूप से पहने इस दौरान सैकड़ों वाहन चालकों को नगीना टोल प्लाजा के समीप रोककर उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने के लिए
जागरूक किया गया और वाहन चालको नेत्र परीक्षण वह मधुमेह ब्लड प्रेशर आदि की जांच भी की गई।
बॉक्स
---------------------------
जाँच शिविर में सी.एच.सी. नगीना से फार्मासिस्ट अनमोल सिंह व लैब टेक्निशन पीयूष कुमार उपस्थित रहे। साथ ही आँखों की जाँच के लिए नूर ऑप्टिकल्स के स्वामी मुजम्मिल अजीम
, दारुल शिफा क्लिनिक से फार्मासिस्ट फहीम अहमद वह न्यू लाइफ केयर पैथोलॉजी लैब के संचालक सलमान हैदर भी उपस्थित रहे। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नगीना टोल प्लाजा पर वाहन चालकों की नेत्र परीक्षण, ब्लडप्रेशर
वह मधुमेह की जांच की गई। इस दौरान नूर ऑप्टिकल्स के स्वामी मुजम्मिल अजीम ने कहा कि समय-समय पर वाहन चालकों को नेत्र परीक्षण कराते रहना चाहिए जिससे होने वाली दुर्घटना से बचा जा सकता है।