कुत्ते के भौंकने पर परिवार के तीन लोगों को गोली मारी

गाजियाबाद, 13 अप्रैल मधूबन बापूधाम थानाक्षेत्र में कुत्ते के भौंकने के विवाद में दो भाइयों ने डेयरी संचालक और उसके दो बेटों को गोली मार दी।

कुत्ते के भौंकने पर परिवार के तीन लोगों को गोली मारी

गाजियाबाद, 13 अप्रैल मधूबन बापूधाम थानाक्षेत्र में कुत्ते के भौंकने के विवाद में दो भाइयों ने डेयरी
संचालक और उसके दो बेटों को गोली मार दी। लहूलुहान पिता-पुत्रों को संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती


कराया गया, जहां से मंगलवार सुबह उन्हें जीटीबी दिल्ली रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि डेयरी
संचालक की पत्नी की तहरीर पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


विजयनगर के सर्वोदय नगर निवासी सुशील (40) मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में दुहाई फाटक के पास पशु पालन
और डेयरी का काम करते हैं। वह अपने दो बेटों अमन (19) और तरूण (14) के साथ वहीं पर डेयरी में ही झुग्गी


डालकर रहते हैं। सुशील ने डेयरी पर कुत्ता भी पाला हुआ है।

चार दिन पहले सदरपुर निवासी शिवम उर्फ चवन्नी
तथा उसका भाई सत्यम उर्फ अठन्नी डेयरी के पास से गुजरे तो सुशील का कुत्ता उन पर भौंकने लगा था।

कुत्ते के
भौंकने को लेकर दोनों भाई झगड़ा करने लगे।

लोगों ने उस दौरान समझाकर मामला शांत कर दिया। आरोप है कि
सत्यम और शिवम सोमवार रात करीब एक बजे अपने तीसरे साथी के साथ सुशील की डेयरी के सामने से गुजरे से


कुत्ता फिर से भौंकने लगा। इस बात को लेकर फिर से विवाद हो गया।

तैश में आए सत्यम और शिवम ने तमंचा
निकालकर सुशील के सीने में गोली मार दी।

सुशील का बड़ा बेटा अमन ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके पेट
में गोली मार दी। पीड़ित परिवार का कहना है

कि छोटा बेटा तरूण पुलिस को बुलाने की बात कहते हुए मौके से
भागा तो आरोपियों ने उस पर भी गोली चला दी, जो उसके कूल्हे में लगी।

पिता-पुत्रों को गोली लगने की सूचना
पर पुलिस मौके पर दौड़ पड़ी और उन्हें संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया।