दुर्घटना में घायल बच्चे की मौत पर भड़के ग्रामीण

2 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 5 वर्षीय बच्चे कार्तिक की मौत के बाद रोष से भरे ग्रामीणों ने बीबीनगर-कुचेसर मार्ग पर धरना देकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया।

दुर्घटना में घायल बच्चे की मौत पर भड़के ग्रामीण

2 दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए 5 वर्षीय बच्चे कार्तिक की मौत के बाद रोष से भरे ग्रामीणों ने बीबीनगर-कुचेसर मार्ग पर धरना देकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। मामले की सूचना पर स्याना से उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल व पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार मिश्रा ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे।

ग्रामीणों ने संबंधित कार के अज्ञात चालक की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने, पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिए जाने तथा दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में रोड ब्रेकर स्थापित कराए जाने की मांग अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर 3 घंटे से जारी जाम को खुलवाने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मृतक बच्चे के शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

मालूम हो की 10 सितंबर को दोपहर के वक्त ग्राम सलाबाद धुमैड़ा निवासिन श्रीमती दीपिका का 5 वर्षीय पुत्र सड़क पार करते समय कार के अज्ञात चालक की  लापरवाह ड्राइविंग के चलते कार की चपेट में आ गया था तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। अति गंभीर रूप से घायल कार्तिक को उच्च चिकित्सा के लिए मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने आज दम तोड़ दिया।

मृत बच्चों के शव को लेकर ग्रामीणों ने पीड़ित परिजनों के साथ मार्ग पर जाम लगा दिया। अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद प्रकरण का पटाक्षेप हुआ।