ऑनलाइन फ्रॉड कर के खाते से पैसे उड़ाए

कोतवाली देहात : क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कॉल करके उसके खाते से रक़म पार कर दी।

ऑनलाइन फ्रॉड कर के खाते से पैसे उड़ाए

                                       आज का मुद्दा 

कोतवाली देहात : क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने थाना कोतवाली देहात में तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल पर किसी ने फोन कॉल करके उसके खाते से रक़म पार कर दी।


प्राप्त विवरण के अनुसार कोतवाली देहात थानांतर्गत ग्राम स्यालु नंगला निवासी शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल वाहिद, ने थाने में एक तहरीर देकर बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है।दिनांक 11/08/2023 की रात्री को उसके मोबाइल नम्बर 9310636446 पर एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नम्बर 9777845610 से काल आई।उसने मोबाइल एप से समबन्धित झूठी बाते  करतें हुये उसके बचत खाता संख्या 03452010031000 से UPI के माध्यम से ऑनलाइन फ्राड कर के तीन ट्राजेक्शन जिसमें पहली बार 15000/- दूसरी बार 15000/ तथा तीसरी बार 2000/ रुपये निकाल लिये इस तरह उसने उसके बचत खाते से टोटल 32000/ रुपये की धनराशि निकल ली।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।