राजस्‍थान : शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत छह दिन में एक लाख से ज्यादा को मिला रोजगार

जयपुर, 15 सितंबर । राजस्‍थान में शहरी इलाकों में जरूरतमंदों को रोजगार देने के लिए शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पहले छह दिन में ही एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।

राजस्‍थान : शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत छह दिन में एक लाख से ज्यादा को मिला रोजगार

जयपुर, 15 सितंबर जस्‍थान में शहरी इलाकों में जरूरतमंदों को रोजगार देने के लिए


शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत पहले छह दिन में ही एक लाख से
ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है।


एक आला अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद तबके में योजना को लेकर खासा उत्साह
देखने को मिल रहा है और इसका फायदा लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है।


स्थानीय निकाय विभाग के शासन सचिव जोगाराम ने कहा, “योजना के तहत अब तक 2.45 लाख


से अधिक परिवारों के जॉब कार्ड बनाए गए हैं। इन परिवारों के 3,83,639 लोगों का नाम जॉब कार्ड
में शामिल है।”


उन्होंने बताया, “योजना में अब तक 96,452 परिवारों के 1,39,798 लोगों ने रोजगार की मांग की


है। मांग के अनुरूप योजना शुरू होने के मात्र छह दिन में ही लगभग एक लाख लोगों को रोजगार
उपलब्ध करवा दिया गया है।”


जोगाराम के मुताबिक, योजना में मांग के अनुरूप तत्काल प्रभाव से रोजगार उपलब्ध करवाया जा


रहा है और राज्य सरकार का प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति आजीविका के लिए रोजगार से वंचित न
रहे।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बजटीय घोषणा के अनुरूप नौ सितंबर को इस


योजना की शुरुआत की थी। राज्य सरकार इसके तहत शहरी इलाकों में रह रहे जरूरतमंद परिवारों
को साल में 100 दिन के रोजगार की गारंटी दे रही है।


पहले साल, इसके लिए 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और मुख्‍यमंत्री ने कहा है कि
योजना के क्रियान्वयन में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।