प्रदूषित हवा से राहत के आसार नहीं
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (। राजधानी को अभी खराब हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 के अंक पर यानी खराब श्रेणी
नई दिल्ली, 22 अप्रैल। राजधानी को अभी खराब हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। केन्द्रीय
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक,
शुक्रवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 204 के अंक पर यानी खराब श्रेणी में
रहा। सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता इसी के आसपास रहेगी। सीपीसीबी के
मुताबिक, एक दिन पहले आई आंधी के चलते प्रदूषण के स्तर में हल्का सुधार हुआ है। गुरुवार को यह सूचकांक
296 के अंक पर था। चौबीस घंटे के भीतर 92 अंकों का सुधार हुआ है। लेकिन,
अब भी यह खराब श्रेणी में है।
सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच हवा रफ्तार अधिकतम 18 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहेगी।
यहां की हवा सबसे खराब
दिलशाद गार्डन 276
पटपड़गंज 266
आनंद विहार 266
एनएसआईटी द्वारका 260
सोनिया विहार 254