नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव

नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव

नीमच में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव

मध्यप्रदेश के नीमच में मंगलवार को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। करीब 100 से 150 लोग यात्रा के सामने आ गए।

भाजपा नेताओं ने काफी देर तक उन्हें समझाने की कोशिश की, तभी अचानक यात्रा पर पथराव शुरू हो गया।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने सड़क पर पत्थर जमा कर रखे थे। इस हमले में यात्रा में शामिल वाहनों के कांच फूट गए।

इस मामले में बुधवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में कहा- कमलनाथ कई महीने से उकसाने का काम कर रहे थे। वे कह चुके थे कि मणिपुर जैसा पथराव हो सकता है।