नोएडा : नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर

नोएडा, 31 दिसंबर ( जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में नए साल के स्वागत के लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित विभिन्न क्षेत्रों की सोसायटी में डीजे और ढोल की थाप पर जश्न होगा।

नोएडा : नए साल के जश्न की तैयारियां जोरों पर

नोएडा, 31 दिसंबर (। जनपद गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में नए साल के स्वागत के लिए
लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित विभिन्न क्षेत्रों की सोसायटी में डीजे और


ढोल की थाप पर जश्न होगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 60 से अधिक बड़े पब और बार में जश्न
की तैयारियां जोरों पर हैं।


यहां के गोल्फ कोर्स और विभिन्न क्लब में भी नववर्ष के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही
हैं। नोएडा में जीआईपी स्थित गार्डन गलेरिया में सबसे अधिक भीड़ जुटने की संभावना है और


अनुमान लगाया गया है कि यहां करीब 30 हजार से अधिक लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंच
सकते हैं।

नए साल के जश्न में शाम छह बजे से रात 12 बजे तक पार्टियों में शराब परोसी जा
सकती है।


जश्न के लिए भारी भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी
है। पुलिस, यातायात पुलिस, अग्निशमन की टीम तालमेल बनाकर काम कर रही है। शहर के


सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पीएसी की एक टीम को भी शहर में सुरक्षा
व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है।

साथ ही पुलिस शहर के सभी संवेदनशील स्थानों पर
ड्रोन कैमरे से नजर रखेगी।


नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सेक्टर-18 व गार्डन
गलेरिया मॉल में पुलिस की विशेष निगरानी होगी और वहां 200 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।


उन्होंने बताया कि इसको लेकर मॉल संचालक, पब, बार के मैनेजर व सुरक्षा प्रभारी के साथ पुलिस
अधिकारियों ने बैठक की है।


एडीसीपी ने बताया कि नए साल पर किसी भी प्रकार से अवैध या कच्ची शराब की तस्करी न हो


पाए, इसके लिए पुलिस ने आबकारी विभाग के दलों के साथ दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के साथ
ही शहर से जुड़े अन्य सीमावर्ती इलाकों में मुस्तैदी बढ़ा दी है।