हॉस्टल में बिना अनुमति चल रही पार्टी को पुलिस ने बंद कराया

ग्रेटर नोएडा, 31 दिसंबर । नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में शुक्रवार की रात नए साल के जश्न को लेकर पार्टी चल रही थी।

हॉस्टल में बिना अनुमति चल रही पार्टी को पुलिस ने बंद कराया

ग्रेटर नोएडा, 31 दिसंबर । नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में शुक्रवार की रात नए
साल के जश्न को लेकर पार्टी चल रही थी

। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
और बिना अनुमति चल रही पार्टी को बंद करवा दिया।

पुलिस ने बिना अनुमति पार्टी करने पर
कार्रवाई की

चेतावनी दी है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति पार्टी करने पर कार्रवाई की
जाएगी।


ग्रेटर नोएडा के डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में देर रात
पार्टी की सूचना मिली थी। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पार्टी के बारे में


जानकारी की। हॉस्टल में बिना अनुमति पार्टी की जा रही थी और तेज आवाज में डीजे बजाया जा
रहा था। जिस पर छात्र-छात्राएं डांस कर रहे थे। पुलिस ने तुरंत पार्टी को बंद करवाते हुए छात्र


छात्राओं को बिना अनुमति पार्टी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल से
सभी सामान को हटवाया गया। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा नए साल के जश्न पर पार्टी को


लेकर लोगों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। बिना अनुमति कार्यक्रम किए जाने पर कार्रवाई की
जाएगी। जिसके लिए पुलिस द्वारा भी निगरानी की जा रही है।


मॉल और बाजार में चलाया अभियान : पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा नए साल की पूर्व संध्या
पर शहर के मॉल और भीड़भाड़ वाले बाजारों में पैदल मार्च किया जाएगा। इस दौरान नए साल के


जश्न पर हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की नजर रही। शराब पीकर वाहन चलाने और उत्पात मचाने
वाले लोगों पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहर के परी


चौक, जगत फार्म बाजार, रामपुर आदि स्थानों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया


जा रहा है। पुलिस की टीमों द्वारा संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति शराब

पीकर उत्पात मचाता हुआ पाया गया तो पुलिस उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेगी। इसके
अलावा जगह-जगह वाहन चेकिंग कर शराब पीने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।