परियोजनाओं के लिए जमीन खरीदने में जुटा यमुना प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा, 28 मार्च । यमुना प्राधिकरण परियोजनाओं के लिए जमीन जुटा रहा है। मार्च के अंत तक दो सौ हेक्टेयर जमीन खरीद का लक्ष्य है।
ग्रेटर नोएडा, 28 मार्च । यमुना प्राधिकरण परियोजनाओं के लिए जमीन जुटा रहा है। मार्च के अंत तक
दो सौ हेक्टेयर जमीन खरीद का लक्ष्य है। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हर माह पचास हेक्टेयर
लक्ष्य के साथ किसानों से सीधे जमीन क्रय की जा रही है।
जमीन उपलब्ध होने से आवंटियों को भूखंडों पर भी
जल्द कब्जा मिल जाएगा। नई परियोजना के लिए जमीन की कमी आ रही आड़े
यमुना प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए जमीन की कमी आड़े आ रही है।
आवासीय आवंटन के
लिए प्राधिकरण के पास जमीन नहीं है। संस्थागत के लिए भी केवल 22 ई सेक्टर में भूखंड आवंटन हो रहे हैं।
हालांकि चालू वित्त वर्ष में आवंटन दर संशोधित करने एवं जमीन जुटाने के लिए प्राधिकरण ने संस्थागत भूखंड
योजना को भी बंद कर रखा है। फिल्म सिटी व औद्योगिक सेक्टरों के लिए खरीदी जा रही जमीन
सेक्टर 21 में फिल्म सिटी के लिए प्राधिकरण जमीन क्रय कर रहा है।
फिल्म सिटी को तीन चरण में एक हजार
एकड़ में विकसित करने की योजना है।
फिलहाल फिल्म सिटी के लिए निविदा प्रक्रिया चल रही है। 13 अप्रैल को
निविदा खोली जाएगी। वहीं सेक्टर 28 में मेडिकल डिवाइस पार्क और डाटा सेंटर की भूखंड योजना पर काम हो रहा
है। जमीन मिलते ही प्राधिकरण मेडिकल डिवाइस पार्क व डाटा सेंटर के लिए भूखंड योजना निकालेगा।
औद्योगिक
भूखंडों के आवंटियों को कब्जे का इंतजार
औद्योगिक सेक्टर 29, 32 व 33 में खिलौना क्लस्टर, अपैरल क्लस्टर, एमएसएमई आदि योजना पूर्व में आ चुकी
है। इन परियोजनाओं के आवंटी भूखंड पर कब्जा मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
जमीन उपलब्ध न होने व कोविड
के कारण प्राधिकरण समय से भूखंडों को विकसित कर आवंटियों को कब्जा नहीं दे पाया है।