पीडब्ल्यूडी द्वारा चल रहे सफेद पट्टी कार्य मे उपयोग हो रहे घरेलू सिलेण्डर

बिजनौर : जनपद बिजनौर के नजीबाबाद नगीना हाइवे बनाये जाने का कार्य काफी समय से चल रहा है जिसके साथ ही जहाँ जहाँ रोड पूरा होता जा रहा है वहाँ वहाँ सफेद पट्टी लगाए जाने का कार्य भी चल रहा है।

पीडब्ल्यूडी द्वारा चल रहे सफेद पट्टी कार्य मे उपयोग हो रहे घरेलू सिलेण्डर

बिजनौर : जनपद बिजनौर के नजीबाबाद नगीना हाइवे बनाये जाने का कार्य काफी समय से चल रहा है जिसके साथ ही जहाँ जहाँ रोड पूरा होता जा रहा है

वहाँ वहाँ सफेद पट्टी लगाए जाने का कार्य भी चल रहा है। सरकार द्वारा बनाये नियम अनुसार सफेद पट्टी में उपयोग होने वाली भट्टी व पट्टी लगाने वाली मशीन में कमर्शल गैस सिलेण्डर का उपयोग होता है

पर नजीबाबाद नगीना हाइवे पर सफेद पट्टी के कार्य मे घरेलू गैस सिलेण्डर का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। बात सफेद पट्टी की करें तो ये सड़क पर वाहनों को अलग-अलग लेन में बांटती है। सफेद पट्टी के कारण ही वाहन चालकों को रात और धुंध पड़ने पर अपनी लेन

दिखाई देती है। जिसका कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा नजीबाबाद नगीना हाइवे पर चल रहा है इस कार्य के चलते दिखाने के लिए मात्र एक कमर्शल गैस सिलेण्डर रखा हुआ और इस्तेमाल में लाने के लिए तीन घरेलू गैस सिलेण्डर का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। सफेद पट्टी

का कार्य करने वाली लेवर से जब घरेलू गैस सिलेण्डर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गाज़ियाबाद निवासी नितिन नामक ठेकेदार का चल रहा है

जो भारतीय जनता पार्टी के नेता है इस कार्य को लेकर अगर आप लोगो ने किसी प्रकार की खबर लगाई तो हमारे कार्य मे बाधा डालने के आरोप में गाज़ियाबाद निवासी नितिन ठेकेदार आप लोगो पर ही केस बनवा कर सबको जेल करवा देंगे।

यह देख साफ पता चल रहा है कि जब लेवर इतनी दबंग है तो ठेकेदार कितना दबंग होगा।

अब सवाल यह उठता है कि अगर कोई ठेकेदार सत्ता'धारी पार्टी से ताल्लुक रखता है

तो क्या उसको सरकार द्वारा बनाये नियम ताख में रख कर कार्य करने की अनुमति है या नही।