अलवर वाले बाबा पहुँचे नजीबाबाद भक्तजनों का उमड़ा जनसैलाब

नजीबाबाद : बृहस्पतिवार को नजीबाबाद सुरेश बैंकट हॉल में 1008 गद्दी नशीन महाराज पंडित हरप्रसाद शास्त्री अलवर वाले बाबा नजीबाबाद पहुंचे

अलवर वाले बाबा पहुँचे नजीबाबाद भक्तजनों का उमड़ा जनसैलाब

नजीबाबाद : बृहस्पतिवार को नजीबाबाद सुरेश बैंकट हॉल में 1008 गद्दी नशीन महाराज पंडित हरप्रसाद शास्त्री अलवर वाले बाबा नजीबाबाद पहुंचे ।

सर्वप्रथम उनके आने पर हनुमान चालीसा का पाठ और हवन किया गया उसके बाद बाबाजी के पधारने पर उनके भक्तजनों ने उनको फूल मालाओं से स्वागत किया और बाबा के जय जय के नारे लगाए।

उसके बाद बाबाजी मेन हॉल में पहुंचे जहां पर उनके हजारों भक्त जनों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया उसके उपरांत बाबा जी ने हनुमान जी की आरती उतारी फिर वह अपनी गद्दी पर बैठ गए।

इसके उपरांत अपने भक्तजनों को आशीर्वाद देना शुरू किया हजारों भक्तजनों ने उनसे आशीर्वाद स्वरूप लॉकेट कैलेंडर और प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम का संचालन और संयोजन सुरेश चंद वशिष्ट ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कपिल गोयल,, रमन

अग्रवाल,, सुधीर शर्मा,, दिनेश गुप्ता ,,शांति वर्मा ,,अशोक राजपूत ,,सुधीर वशिष्ठ ,,सुधीर त्यागी,, विनोद यादव ,,चरणदास, विकास ,राहुल जैन ,,अभिनव अग्रवाल ,,सरदार परविंदर सिंह,, जसपाल सिंह,, विपिन,, सत्य प्रकाश,, सरवन राजपूत ,,योगेंद्र,, संजय मेहरा

,,रमेश सेठी,, विनोद यादव आदि सैकड़ों भक्तों ने बाबा की सेवा और कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे रहे बाबा ने सभी को आशीर्वाद दिया।