प्लाॅटिग में रह रहे परिवारों ने बिजली की लाइन बिछाने पर जमकर किया विरोध
शिकारपुर : महमूदपुर रोड़ पर एक अवैध प्लाॅटिग कट रही है प्लाॅटिग में कुछ लोगों ने मकान बना लिए है कुछ लोगों ने प्लांट ले कर डाल दिए है प्लाॅटिग में रहने वाली कुछ महिलाओं ने बताया कि प्लांट की गली में से ग्यारह हजार की बिजली की लाइन पहले से कोई नहीं थी
आज का मुद्दा
शिकारपुर : महमूदपुर रोड़ पर एक अवैध प्लाॅटिग कट रही है प्लाॅटिग में कुछ लोगों ने मकान बना लिए है
कुछ लोगों ने प्लांट ले कर डाल दिए है
प्लाॅटिग में रहने वाली कुछ महिलाओं ने बताया कि प्लांट की गली में से ग्यारह हजार की बिजली की लाइन पहले से कोई नहीं थी
लेकिन अब प्रॉपर्टी डीलर नौशाद गाजी, अपनी मनमर्जी और जबरन से हमारी गली में से ग्यारह हजार कि बिजली की लाइन लगवा रहा है
प्लाॅटिग में बने हुए कुछ मकानों की महिलाओं ने जमकर विरोध किया और प्रॉपर्टी डीलर नौशाद गाजी, के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की प्रशासन से शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा,
एस आई संतोष कुमार रावत, कस्बा इंचार्ज, सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और प्लाॅटिग में रह रहे परिवारों को समझा-बुझा कर शान्त किया और
बिजली विभाग ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में ग्यारह हजार की बिजली कि लाइन बिछाई विरोध करने वालों में राजवती, कमल सिंह, समय सिंह, पूजा, पिंटू,
मीरा, कालू, शीला, चन्द्रपाल, मिथलेश, जगमोहन, कुशुम, धीरज, रेखा, पवन, अर्जुन, रामकुमार, शिवम, गोलू, पंकज, रोहित, विक्की, लवकुश, मौजूद रहे ।