राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही रही बाधित
नई दिल्ली, 21 जुलाई (महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब 40 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।

नई दिल्ली, 21 जुलाई ( महंगाई सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा
बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और सदन की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजकर करीब 40
मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
भोजनावकाश के बाद उच्च सदन में सामूहिक संहार के आयुध और उनकी परिदान प्रणाली विधेयक पर चर्चा शुरू
हुई। इस बीच विपक्ष के कुछ सदस्यों का हंगामा जारी रहा। हंगामे के बीच ही आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने
सदन से वाकआउट की घोषणा की। सदन में कांग्रेस के भी सदस्य दिखाई नहीं पड़ रहे थे। हंगामे के बीच ही इस
विधेयक पर चर्चा शुरू हुई और कुछ दलों के सदस्यों ने इसमें भाग लिया।
चर्चा के बीच ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने आसन से अनुरोध किया कि यह एक महत्वपूर्ण
विधेयक है और सरकार चाहती है कि इसकी चर्चा में विपक्षी सदस्यों को भी उनकी बात रखने का पूरा अवसर
मिले। उन्होंने कहा कि इस समय सदन में कई विपक्षी सदस्य नहीं हैं इसलिए इस विधेयक पर चर्चा को सोमवार
के लिए स्थगित कर दिया जाए।
पीठासीन अध्यक्ष भुवनेश्वर कालिता ने इसके बाद विधेयक पर चर्चा को स्थगित कर दिया और दोपहर दो बजकर
करीब 40 मिनट पर सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी।
इससे पूर्व सुबह बैठक शुरू होने पर सभापति एम. वेंकैया नायडू ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके
80वें जन्मदिन पर बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना राष्ट्र समिति के सदस्य जोगिनापल्ली संतोष कुमार
को भी उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।