उत्तराखंड में बाघिन मृत मिली

ऋषिकेश, 05 अप्रैल । उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में स्थित तराई पश्चिम वन प्रभाग में छह वर्षीया एक बाघिन मृत मिली है।

उत्तराखंड में बाघिन मृत मिली

ऋषिकेश, 05 अप्रैल उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में स्थित तराई पश्चिम वन प्रभाग में छह वर्षीया एक
बाघिन मृत मिली है।


सोमवार शाम को गश्त के दौरान आमपोखडा रेंज के वन कर्मियों को कुछ सड़ने की गंध आयी और जब छानबीन
की गयी तो वहां बाघिन मृत मिली।


रामनगर के प्रभागीय वन अधिकारी बी एस साही ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार
बाघिन की मौत प्राकृतिक है।


उनके अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत बाघिन के शरीर पर कोई घाव नहीं पाया गया

और उसके सभी अंग अपनी
जगह पर थे।