बाल पथ संचलन में सैकड़ों बाल स्वयंसेवकों ने घोष के साथ किया कदमताल

अनूपशहर: अनूपशहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर बाल वर्ग का प्रथम पथ संचलन रविवार को निकाला गया। पथ संचलन से पूर्व बाल निकेतन स्कूल में बौद्धिक हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजेश रहे।

बाल पथ संचलन में सैकड़ों बाल स्वयंसेवकों ने घोष के साथ किया कदमताल

अनूपशहर: अनूपशहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर बाल वर्ग का प्रथम पथ संचलन रविवार को निकाला गया। पथ संचलन से पूर्व बाल निकेतन स्कूल में बौद्धिक हुआ।

जिसमें मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजेश रहे।कार्यक्रम में विभाग प्रचारक राजेश कुमार द्वारा बौद्धिक उपस्थित बाल स्वयंसेवकों को दिया  गया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व्यक्ति के चरित्र निर्माण के साथ-साथ बालकों के संपूर्ण विकास के लिए समर्पित है बालक ही देश के भविष्य हैं इनके उचित विकास पर देश का भविष्य निर्भर करता है। सभी बाल स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में स्कूल मैदान में

एकत्रित हुए। बौद्धिक के बाद सैकड़ों बाल स्वयंसेवकों ने दंड को थामे घोष के साथ कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला।   नगर में सैकड़ों बाल एवं शिशु स्वयं सेवकों का भव्य एवं अनुशासित पथ संचलन निकाला। नागरिकों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर नन्हे

स्वयंसेवकों का स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। सैकड़ों बाल  शिशुओं  द्वारा पूर्ण गणवेश में बाल निकेतन स्कूल के परिसर से बाल शिशु पथ संचलन प्रारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए  सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में  समाप्त हुआ।


इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक भूपेंद्र, जिला कार्यवाहसुनील निर्मल, जिला सह कार्यवाह पिंटू चौधरी, नगर खंड प्रचारक कविंद्र,

जिला प्रचार प्रमुख अखंड प्रताप सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख अर्पित जैन ,नगर संघचालक सुनील कुमार,नगर कार्यवाह पुलकित,

शारीरिक प्रमुख अभिनव, नगर व्यवस्था प्रमुख तरुण,विपुल वार्ष्णेय, दिगम्बर सिंह, तनिष्क, नमन गौड़ सहित नगर के स्वयंसेवक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।