गर्मी का कहर : एनजीओ ने 140 पक्षियों को बचाया
नई दिल्ली, गर्मी बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पक्षियों को हो रही परेशानी के बीच एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कहा कि उसने मार्च से अब तक अचेत और पानी की कमी
नई दिल्ली, गर्मी बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पक्षियों को हो रही परेशानी के बीच
एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने कहा कि उसने मार्च से अब तक अचेत और पानी की कमी के शिकार 140
पक्षियों को बचाया है।
परेशानी से वन्य जीवों को बचाने और उनका पुनर्वास करने के उद्देश्य से वर्ष 1995 में ‘वाइल्डलाइफ एसओएस’
नाम से गठित एनजीओ ने बताया कि उसके सदस्यों ने दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मार्च महीने
में 120 पक्षियों को बचाया जिनमें 30 बाज, 70 से अधिक कबूतर शामिल हैं जबकि इस महीने 20 काले बाज
बचाए गए।
एनजीओ ने बयान में कहा, ‘‘बढ़ते तापमान की वजह से पक्षियों में पानी की कमी और गर्मी से अचेत होने की
स्थिति उत्पन्न हो रही है।
वाइल्डलाइफ एसओएस ने परेशानी से गुजर रहे कई पक्षियों को बचाया है और उन्हें
जरूरी चिकित्सा सहायता प्रदान की है।’’